बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म 'डंकी' देख चुके लोग ये मानने में कोई गुरेज नहीं करेंगे कि फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट ने भी कमाल का काम किया है. 'डंकी' में पांच प्रमुख किरदार हैं, जिनमें शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आ रहे हैं. फिल्म में अनिल ग्रोवर के काम को भी बहुत पसंद किया गया. लंदन जाकर एक-एक पाउंड कमाने के लिए जूझते किरदार में अनिल ने अपने काम से लोगों को बहुत इमोशनल किया.
अनिल के लिए भले 'डंकी' वो फिल्म है जिससे लोग उन्हें पहचानेंगे, मगर उनके भाई सुनील ग्रोवर इंडस्ट्री का एक मशहूर नाम हैं. टीवी पर अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा चुके सुनील, शाहरुख की ही पिछली फिल्म 'जवान' में एक ग्रे किरदार निभाते नजर आए थे. उनके किरदार का ट्विस्ट कहानी में बहुत मजेदार था. दोनों भाइयों का बैक टू बैक शाहरुख के साथ काम करना एक मजेदार संयोग है और अनिल ने अब इस बारे में बात की है.
दोनों भाइयों के शाहरुख संग काम करने पर बोले अनिल
डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने में, ग्रोवर्स की इस मोनोपोली के बारे में अनिल ने मजेदार बातें की. उन्होंने कहा, 'इसके बाद अब पापा और मम्मी ही बचे हैं. अब हम एक मौका तलाश रहे हैं ताकि वो भी किसी चीज में शाहरुख सर के साथ काम कर सकें.'
मजाक से हटकर इस बड़े मौके के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा, 'लेकिन सीरियसली, ये एक बड़ा मोमेंट था, ये बड़ा मौका था, मेरे और भैया दोनों के लिए. शाहरुख सर के साथ काम करना एक ट्रीट है. मुझे जब ये किरदार निभाने का मौका मिला तो मुझे खुद को चिकोटी कटनी पड़ी. मुझे यकीन ही नहीं हुआ.'
शाहरुख से मिली काम के लिए तारीफ
अनिल को 'डंकी' के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब तारीफ मिल रही है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बेस्ट तारीफ क्या मिली तो उन्होंने कहा, 'एक बार शाहरुख सर ने मुझे कहा कि मैं अच्छा कर रहा हूं. शूट के आखिरी दिन, राजू सर ने कहा कि मेरे शॉट बहुत अच्छे निकलकर आ रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि कहीं वो मुझे दिलासा तो नहीं दे रहे, लेकिन उन्होंने कहा कि ये एकदम सच है, तो ये एक अच्छा कॉम्प्लीमेंट था. मेरा परिवार खुश है, जो हमेशा बहुत स्पेशल लगता है.'
जब शाहरुख ने की अनिल की मदद
अनिल ग्रोवर ने ये भी बताया कि शाहरुख ने कई बार सेट पर उनकी हेल्प की थी. उन्होंने बताया, 'फिल्म में एक सीन था जिसमें मुझे जमीन पर फ्लैट गिरना था. लेकिन मैं सही से कर नहीं पा रहा था क्योंकि सर्फेस बहुत हार्ड था. मेरे घुटने और कुहनियां दुखने लगे. किसी ने शाहरुख सर को बताया कि मैं फ्री होकर गिर नहीं पा रहा. वो अपनी वैनिटी से मेरे लिए एल्बो-पैड्स और नी-पैड लेकर आए और फिर शूट करने को कहा. ये बस एक छोटा सा जेस्चर है लेकिन ये दिखता है कि वो आपकी परवाह करते हैं. ये बस एक बात है, पूरे शूट पर उन्होंने कई बार मेरी बहुत मदद की.'
शाहरुख के साथ फिल्म करने से जीवन में क्या बदल जाता है, ये बताते हुए अनिल बोले कि अब लोग कॉल और मैसेज पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. और जो रिश्तेदार पहले कॉल नहीं उठाते थे, वो भी अब उनका फोन उठाने लगे हैं. अनिल ने कहा, 'अब जब मैं लिफ्ट में जाता हूं तो लिफ्टमैन कम से कम मुझे गुड मॉर्निंग कहता है.'