scorecardresearch
 

नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर, बोले- सोनम-आनंद ने दुनिया की सबसे बड़ी खुशी दे दी

सोनम कपूर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी की खुशी साफ नजर आ रही है. भाई खुशी का माहौल तो कपूर फैमिली में और बॉलीवुड में भी है. सोनम के पिता अनिल कपूर तो इस खबर को सुन फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
अनिल कपूर संग सोनम कपूर
अनिल कपूर संग सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर
  • सोनम कपूर ने शेयर की प्रेग्नेंसी की फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी पर्सनल लाइफ खूब एंजॉय करती हैं. हसबेंड आनंद आहूजा संग उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग की झलक हमेशा देखने को मिलती रहती है. अब हाल ही में सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर ली है. सोनम ने हसबेंड संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है. फोटो मोनोक्रोम है और इसमें सोनम कपूर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी की खुशी साफ नजर आ रही है. भाई खुशी का माहौल तो कपूर फैमिली में और बॉलीवुड में भी है. सोनम के पिता अनिल कपूर तो इस खबर को सुन फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. 

Advertisement

अनिल ने जाहिर की खुशी

जो फोटोज सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं वही फोटो अनिल कपूर ने भी शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- अब मैं अपने जीवन के सबसे एक्साइटिंग रोल को प्ले करने की तैयारी में जुट गया हूं. अब मैं नाना बनने वाला हूं. अब हमारा जीवन पहले की तरह बिल्कुल नहीं रहेगा. मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. इस खबर से @sonamkapoor & @anandahuja ने हमें इतनी खुशी दी है कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. 

बधाई हो! मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुड न्यूज

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अचानक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर सभी को चकित कर दिया. फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं है. सभी एक्ट्रेस को बधाइयां अभी से देनी शुरू कर चुके हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- तुम्हारी अच्छी तरह से परवरिश करने के लिए ये चार हाथ हाजिर हैं. 2 दिल हैं जो जीवन के हर मोड़ पर तुम्हारे लिए धड़केंगे. एक परिवार है, जो तुम्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट देगा. हम तुम्हारा स्वागत करने का अब और इंतजार नहीं कर सकते. ❤️❤️❤️ #everydayphenomenal #comingthisfall2022

Advertisement

ग्रीन आउटफिट में छाया शनाया कपूर का लुक, क्लोज फ्रेंड अनन्या-खुशी ने किया रिएक्ट

सेलेब्स दे रहे बधाई

जबसे सोनम ने ये न्यूज शेयर की है तबसे कई सारे सेलेब्स कपल को विश कर चुके हैं. अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, एकता कपूर, अंशुला कपूर, ईशा गुप्ता, खुशी कपूर, वाणी कपूर, भूमि पेडनेकर, करण बूलानी, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, शनाया कपूर और सुनीता कपूर समेत अन्य सेलेब्स का नाम शामिल है. सोनम और आनंद आहूजा ने साल 2018 में शादी की थी. सोनम की शादी पर अनिल कपूर बहुत भावुक नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement