अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस और सफल एक्टर्स में से एक हैं. अपनी बढ़िया फिल्मों और कभी ना ढलने वाली जवानी की वजह से मशहूर हुए अनिल कपूर ने अब खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड करियर असल में कैसे शुरू हुआ था. अनिल ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें आप उन्हें डांस करते देख सकते हैं.
अनिल कपूर ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
वीडियो में अनिल कपूर एक फिल्म में हीरो के पीछे नाचते दिख रहे हैं. ये फिल्म शबाना आजमी और नवीन निश्छल की थी, जिसमें अनिल कपूर ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. वीडियो शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, ''मैंने अपने करियर की शुरुआत एक फिलर और बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. जमीन से शुरू किया और अब यहां हूं. इस वीडियो को देखकर मेरी कई यादें ताजा हो गईं. मैं आज जहां हूं उसके लिए खुद को सौभग्यपूर्ण समझता हूं.''
One from the archives! Started my career as a filler & a background dancer...started from scratch and now we here....this video brought back so many memories.... blessed to be where I am today... https://t.co/6lUb9QLw1U
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 15, 2021
फैंस ने अनिल को बताया प्रेरणा
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक्टर-डायरेक्टर कुणाल कोहली ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ''वाह, ये तो बढ़िया है एके सर. मुझे इसके बारे में कभी नहीं पता था. आप हम सभी के लिए प्रेरणा हो.'' वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनिल कपूर की तारीफ की है और उन्हें यह वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया कहा है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे अनिल कपूर
बता दें कि अनिल कपूर ने राम लखन, तेजाब, मिस्टर इंडिया और पुकार जैसी फिल्मों में काम करने पहचान बनाई थी. इन दिनों वह वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म जग जग जियो में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे.