बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनिल कपूर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी फिट रहने वाले अनिल इन तस्वीरों में काफी मस्कुलर नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों पर बॉलीवुड के कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अनिल कपूर की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं आपकी बात से सहमत हूं. सोनम कपूर और रिया कपूर ने इमोजी बनाकर अनिल कपूर की तस्वीरों पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
अर्जुन कपूर ने भी इमोजी बनाकर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं तो वहीं रितेश देशमुख ने कमेंट बॉक्स में लिखा- WTF. बता दें कि अनिल कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा, "ये पापा ज्ञान नहीं देते हैं, बस कपड़े उतार कर समंदर किनारे वॉक करते हैं. हर किसी का एक वीक पॉइंट होता है और मेरा वीक पॉइंट है खाना."
Advertisement
अनिल कपूर ने लिखा, "मेरे भीतर का पंजाबी लड़के के टेस्ट बड्स को ज्वलंत होने की जरूरत है, मेरी आंखें हमेशा मेरे पेट से बड़ी होती हैं. लॉकडाउन के दौरान, मैंने खुद को नया और ज्यादा शॉर्प लुक लेने के टास्क पर रखा. ये नया लुक खाने की तरफ मेरी एक नई अप्रोच होगी. हर्ष और मेरे ट्रेनर मार्क ने ये जिम्मेदारी ली है कि वे मुझे मेरे ईटिंग प्लान्स को ताक पर रखने के बारे में याद दिलाते रहें."
ये भी पढ़ें-