आम जनता हो सेलिब्रिटी. लूटमार और चोरी जैसी वारदातों से कोई सुरक्षित नहीं है. पिछले हफ्ते ही सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुराल में जूलरी और कैश की चोरी हुई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने फौरन केस की जांच शुरू कर दी और वो अपने काम में सफल भी हुए. पुलिस ने सोनम की ससुराल से चोरी हुए करोड़ों रुपये और जूलरी बरामद कर लिया. मामले में दिल्ली पुलिस ने कालका जी के एक ज्वेलर को गिरफ्तार भी किया.
अनिल कपूर ने कहा शुक्रिया
चोरी की अधिकतर वारदातों में कैश या गहने मिलना लगभग नामुमकिन ही होता है. पर सोनम कपूर के केस में दिल्ली पुलिस ने काफी बारीकी से मामले की जांच की. दिल्ली पुलिस की इसी मेहनत को देखते हुए सोनम के पापा और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उनके के लिये ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है.
अनिल कपूर लिखते हैं, शहर में आपराधिक मामलों को सुलझाने में उन्होंने जिस मेहनत और लगन से काम किया उसके लिये @DelhiPolice के लिये शाउट आउट. आहूजा के घर डकैटी के मामले को तुरंत सुलझाने के लिये हम @CPDelhi के आभारी हैं. सच में अगर दिल्ली पुलिस पूरी शिद्दत से केस को सुलझाने में ना जुटती, तो शायद सोनम के ससुराल से चोरी हुए पैसों और गहनों का मिलना संभव नहीं था.
Sonam Kapoor के ससुराल में किसने की करोड़ों की चोरी, पकड़ा गया चोर, पढ़ें डिटेल
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
बीते बुधवार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन ने केस सुलझाया था. चोरी मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपर्णा नामक एक महिला और उसके पति को अरेस्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, ये महिला सोनम के ससुराल में बतौर नर्स काम करती थी. वहीं उसका पति नरेश एक अकाउंटेंट है.
मास्क न लगाने पर ट्रोल हुईं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor, पति आनंद ने दिया ये जवाब
नर्स के तौर पर काम करने वाली ये महिला बड़ी ही चलाकी से एक्ट्रेस की ससुराल से गहनों और रुपयों पर हाथ साफ करती रही. चोरी करके वो एक ज्वेलर को गहने बेच देती थी. 23 फरवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने की पुलिस को चोरी की शिकायत मिली थी. सोनम की ससुराल का केस तो सुलझ गया, लेकिन इस वारदात से आप लोग भी सबक लें और घर में रखी हुई चीजों पर नजर बनाये रखें.