scorecardresearch
 

Jug Jugg Jeeyo के वर्चुअल इंटरैक्शन में वरुण ने अनिल को कहा सीनियर, मिला करारा जवाब

अनिल बढ़ती उम्र के साथ और यंग हो रहे हैं. फैंस उनकी पर्सनालिटी से काफी इंप्रेस होते हैं और यही वजह है कि उनके चाहनेवालों में कोई कमी नहीं आई है. हर एक जनरेशन के फेवरेट और यूथ की इंस्पिरेशन बन चुके अनिल कपूर भले ही इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं मगर वे आज भी खुद को सीनियर कहलाना पसंद नहीं करते हैं.

Advertisement
X
जुग जुग जियो की कास्ट
जुग जुग जियो की कास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुग जुग जियो की कास्ट का वर्चुअल इंटरैक्शन
  • वरुण धवन ने कहा अनिल कपूर को सीनियर
  • एक्टर ने दे दिया करारा जवाब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनिल कपूर को करीब 4 दशक का समय हो चुका है. एक्टर 65 की उम्र के हैं मगर इसके बाद भी ना तो उनके चेहरे से ग्लो गया है और ना तो उनकी फिटनेस पर कोई असर पड़ा है. अनिल बढ़ती उम्र के साथ और यंग हो रहे हैं. फैंस उनकी पर्सनालिटी से काफी इंप्रेस होते हैं और यही वजह है कि उनके चाहनेवालों में कोई कमी नहीं आई है. हर एक जनरेशन के फेवरेट और यूथ की इंस्पिरेशन बन चुके अनिल कपूर भले ही इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं मगर वे आज भी खुद को सीनियर कहलाना पसंद नहीं करते हैं.

Advertisement

जब अनिल ने दिया वरुण को करारा जवाब

अनिल कपूर इस समय जुग जुग जियो मूवी में काम कर रहे हैं. हाल ही में मूवी की कास्ट ने एक वर्चुअल इंटरैक्शन किया. इसमें जब वरुण धवन ने अनिल कपूर को सीनियर कह कर संबोधित किया तो एक्टर ने बीच में ही बात को काट दिया और कहा कि- अरे यार सीनियर होगा तेरा बाप यार! वर्चुअल इंटरैक्शन में अनिल और वरुण के अलावा नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी मौजूद थे. नीतू का तो हंस-हंस कर बुरा हाल था. मगर कियारा ने वरुण को कवर करने की कोशिश की और कहा कि अनिल वैसे फिल्म में भी वरुण के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

वरुण ने भी आगे कहा- हां, बाप ही का तो रोल कर रहे हो आप मेरे. इसके बाद करण जौहर को भी वर्चुअल इंटरैक्शन में शामिल करने की कोशिश की जा रही थी. मगर अनिल ने याद दिलाया कि करण इस समय रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने मेंशन किया कि वही फिल्म जिसमें रणबीर कपूर काम कर रहे हैं. लेकिन उसी वक्त नीतू ने उन्हें करेक्ट करते हुए कहा वो रणवीर सिंह हैं रणबीर कपूर नहीं. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: वेडिंग अनाउंसमेंट करने वाले हैं कटरीना-विक्की, जल्द मिलेगा शादी का निमंत्रण!

अगले साल रिलीज होगी जुग जुग जियो

जुग जुग जियो फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. ये मूवी साल 2022 में रिलीज होगी. वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलेगी. दोनों पहले गली बॉय में काम करते नजर आए थे जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

Advertisement
Advertisement