बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनिल कपूर को करीब 4 दशक का समय हो चुका है. एक्टर 65 की उम्र के हैं मगर इसके बाद भी ना तो उनके चेहरे से ग्लो गया है और ना तो उनकी फिटनेस पर कोई असर पड़ा है. अनिल बढ़ती उम्र के साथ और यंग हो रहे हैं. फैंस उनकी पर्सनालिटी से काफी इंप्रेस होते हैं और यही वजह है कि उनके चाहनेवालों में कोई कमी नहीं आई है. हर एक जनरेशन के फेवरेट और यूथ की इंस्पिरेशन बन चुके अनिल कपूर भले ही इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं मगर वे आज भी खुद को सीनियर कहलाना पसंद नहीं करते हैं.
जब अनिल ने दिया वरुण को करारा जवाब
अनिल कपूर इस समय जुग जुग जियो मूवी में काम कर रहे हैं. हाल ही में मूवी की कास्ट ने एक वर्चुअल इंटरैक्शन किया. इसमें जब वरुण धवन ने अनिल कपूर को सीनियर कह कर संबोधित किया तो एक्टर ने बीच में ही बात को काट दिया और कहा कि- अरे यार सीनियर होगा तेरा बाप यार! वर्चुअल इंटरैक्शन में अनिल और वरुण के अलावा नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी मौजूद थे. नीतू का तो हंस-हंस कर बुरा हाल था. मगर कियारा ने वरुण को कवर करने की कोशिश की और कहा कि अनिल वैसे फिल्म में भी वरुण के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं.
वरुण ने भी आगे कहा- हां, बाप ही का तो रोल कर रहे हो आप मेरे. इसके बाद करण जौहर को भी वर्चुअल इंटरैक्शन में शामिल करने की कोशिश की जा रही थी. मगर अनिल ने याद दिलाया कि करण इस समय रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने मेंशन किया कि वही फिल्म जिसमें रणबीर कपूर काम कर रहे हैं. लेकिन उसी वक्त नीतू ने उन्हें करेक्ट करते हुए कहा वो रणवीर सिंह हैं रणबीर कपूर नहीं.
अगले साल रिलीज होगी जुग जुग जियो
जुग जुग जियो फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. ये मूवी साल 2022 में रिलीज होगी. वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलेगी. दोनों पहले गली बॉय में काम करते नजर आए थे जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था.