scorecardresearch
 

Anil Sharma on Naseer: नसीरुद्दीन शाह को गदर 2 के डायरेक्टर का जवाब- पहले फ‍िल्म देखें, दावा है मेरा, राय बदल जाएगी

एक्टर नसीरुद्दीन शाह के गदर 2 पर दिए स्टेटमेंट से फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैरान हैं. अनिल ने नसीर साहब से गुजारिश की है कि वो पहले जाकर फिल्म देख लें. अनिल ये दावा भी करते हैं कि फिल्म देखने के बाद उनका स्टेटमेंट भी बदल जाएगा.

Advertisement
X
अनिल शर्मा-नसीरुद्दीन शाह
अनिल शर्मा-नसीरुद्दीन शाह

पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह द्वारा दिए गए स्टेटमेंट ने सोशल मीडिया समेत बॉलीवुड गलियारों में भी खलबली मचा दी है. दरअसल अपने एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन ने गदर 2, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के हिट होने के ट्रेंड को डेंजरस बताया है.

Advertisement

इस पर फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा रिएक्ट करते हुए हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं. अनिल कहते हैं, मैंने नसीर साहब का वो क्वोट पढ़ा. मैं हैरान हूं पढ़कर. नसीर साहब तो मुझे अच्छे से जानते हैं और उन्हें पता भी है कि मैं किस विचारधारा का हूं. वो इस तरह की बातें गदर 2 के बारे में कह रहे हैं, जिसे सोचकर मैं हैरत में हूं. 

गदर 2 किसी कम्यूनिटी के खिलाफ नहीं 
अनिल आगे कहते हैं, मैं यही कहना चाहूंगा कि गदर 2 किसी भी कम्यूनिटी के खिलाफ नहीं है. न किसी देश के खिलाफ है. गदर अपने आप में एक ऐसी फिल्म है, जो देशभक्ति से भरी हुई है. वो एक सीक्वल का हिस्सा है. एक प्रॉपर मसाला फिल्म है. जिसे सालों से लोग देखते आ रहे हैं. तो मैं नसीर साहब से यही कहना चाहूंगा कि वो एक बार गदर 2 देख लें, वो जरूर अपना स्टेटमेंट बदल लेंगे. मुझे तो अब भी लगता है कि वो ऐसी बातें कह ही नहीं सकते हैं. मैं उनकी एक्टिंग का मुरीद रहा हूं. अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो मेरी दरख्वास्त है कि वो एक बार फिल्म देख लें. मैंने हमेशा सिनेमा मसाला के मकसद से ही बनाया है. इसमें मेरा कभी कोई पॉलिटिकल प्रोपेगैंडा नहीं रहा है. इस बात से नसीर साहब खुद वाकिफ हैं. 

Advertisement

क्या नाना पाटेकर का इशारा गदर2 पर था
वहीं दूसरी ओर नाना पाटेकर ने भी वैक्सीन वॉर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिट हुई फिल्म पर कटाक्ष किया था. किसी का नाम नहीं लेते हुए नाना ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट से वो इतने हैरान थे कि मजबूरन बीच में उन्हें थिएटर छोड़कर बाहर आना पड़ा था. ऐसा कहा जा रहा था कि गदर2 के प्रीमियर में नाना पहुंचे थे, तो कहीं उनका इशारा अनिल शर्मा की फिल्म की ओर तो नहीं था. इसपर भी अनिल कहते हैं, ये तो संभव ही नहीं है. वो तो मेरी फिल्म पूरी तरह से देख कर निकले थे. वो तो गद-गद हो गए थे. जरूर वो किसी और फिल्म के बारे में कह रहे होंगे. नाना जी ने तो हमारी फिल्म में वॉइसऑफर भी दिया था. उन्हें तो हमारी फिल्म एक्स्ट्रा ऑर्डनरी भी लगी थी. उन्होंने सनी और उत्कर्ष की बॉन्डिंग बहुत पसंद आई थी. आप चाहें, तो उनसे भी पूछ सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement