scorecardresearch
 

'एनिमल' से पहले रणबीर-प्रेम चोपड़ा इस फिल्म में बने थे दादा-पोता, रियल लाइफ में भी है रिश्ता

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों हर जगह चर्चा में है. जमकर कमाई और आलोचना दोनों बटोर रही इस फिल्म में वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा का नजर आना, सिनेमा फैन्स के लिए एक्साइटिंग मोमेंट था. लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर और प्रेम चोपड़ा पहले भी एक फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं?

Advertisement
X
'एनिमल' में प्रेम चोपड़ा, रणबीर कपूर
'एनिमल' में प्रेम चोपड़ा, रणबीर कपूर

'एनिमल' का भौकाल इन दिनों थिएटर्स में जमकर चल रहा है. चाहे बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की बात हो, या फैन्स में तूफानी क्रेज की... रणबीर कपूर की 'एनिमल' हर फिल्म फैन की जबान पर है. फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी भी खड़ी हो गई है और इसकी कहानी पर 'हिंसा को बढ़ावा देने' और 'महिला विरोधी' होने का आरोप लगाया जा रहा है. मगर सारे पंगों से दूर 'एनिमल' में कई ऐसे छोटे-छोटे मोमेंट्स हैं, जो सिनेमा फैन के तौर पर बहुत एक्साइटिंग हैं.  

Advertisement

वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा का 'एनिमल' में नजर आना ऐसा ही एक मोमेंट था. फिल्म में प्रेम चोपड़ा ने रणबीर के किरदार, रणविजय सिंह के बड़े दादा, दलबीर सिंह का किरदार निभाया है. अपने पिता पर अटैक के बाद, बदले की जंग में उतरा रणविजय हीरो से ज्यादा विलेन मोड में आ जाता है. इस लड़ाई में मजबूत बनने के लिए वो अपने दादा के बड़े भाई से मदद मांगने, पंजाब में अपने गांव वापस लौटता है. 

पता चलता है कि हमारे विलेन जैसे हीरो, रणबीर के बड़े दादा कोई और नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के अल्टीमेट विलेन प्रेम चोपड़ा हैं! रणबीर की पिंड वापसी का ये सीन जितना एक्साइटिंग है, उतना ही इमोशनल भी. मगर क्या आपके अंदर के रणबीर कपूर फैन को ये याद है कि प्रेम साहब और रणबीर पहले भी एक फिल्म में दादा-पोता बन चुके हैं?

Advertisement
'रॉकेट सिंह' में रणबीर कपूर, प्रेम चोपड़ा (क्रेडिट: यूट्यूब)

'रॉकेट सिंह' के दादा जी प्रेम चोपड़ा
करियर की शुरुआत में रोमांटिक-कॉमेडी टाइप फिल्मों में, चॉकलेटी बॉय टाइप किरदार कर रहे रणबीर कपूर की सीरियस एक्टिंग लोगों ने पहली बार 2009 में देखी थी. 'चक दे इंडिया' में शाहरुख को उनके करियर के सबसे दमदार किरदारों में से एक देकर आ रहे शिमित आमीन एक नई फिल्म लेकर आ रहे थे. पढ़ाई में बेहद साधारण एक ग्रेजुएट लड़के की, टॉप सेल्समैन बनने की इस कहानी में आमीन को एक फ्रेश और यंग एक्टर की तलाश थी. तो उन्होंने कास्ट किया रणबीर कपूर को. इस फिल्म में पहली बार रणबीर ने सरदार का किरदार निभाया था. उनके किरदार का नाम था हरप्रीत सिंह बेदी. 

हरप्रीत को फिल्म में अपने दादाजी, पी. एस. बेदी के साथ रहते हुए दिखाया गया था. ये किरदार निभाया था प्रेम चोपड़ा ने. 'राकेट सिंह' में दोनों एक्टर्स के बीच कुछ बहुत प्यारे से सीन भी थे. हालांकि, फिल्म वैसी नहीं चली जैसी उम्मीद मेकर्स को रही होगी, लेकिन धीरे-धीरे सॉलिड कहानी और रणबीर के संजीदा काम की वजह से इसे अपनी ऑडियंस मिलने लगी. 

रियल में दादा-पोता भी हैं रणबीर और प्रेम चोपड़ा
क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर और प्रेम चोपड़ा के बीच रियल लाइफ में भी दादा-पोते का रिश्ता है? रणबीर के दादा, बॉलीवुड लेजेंड राज कपूर की शादी कृष्णा मल्होत्रा से हुई थी. और कृष्णा की बहन उमा मल्होत्रा की शादी प्रेम चोपड़ा से. यानी प्रेम साहब, रणबीर की दादी के जीजा के बेटे हैं. इस रिश्ते से प्रेम चोपड़ा, रणबीर कपूर के दादा लगते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement