scorecardresearch
 

'एनिमल' ने 10 दिन में ही 'गदर 2' को छोड़ा पीछे, रणबीर की फिल्म पहुंची 700 करोड़ पार

रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर आग की रफ्तार की तरह आगे बढ़ रही है. एक हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी 'एनिमल' ने दूसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी रखा. सेकंड वीकेंड में, पहले वीकेंड के मुकाबले फिल्म की कमाई बहुत दमदार बनी रही और अब कई बड़ी फिल्में इससे पीछे हैं.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' थिएटर्स में इतिहास रच रही है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को 10वें दिन भी दर्शकों की ऐसी भीड़ मिली जैसी बहुत सारी फिल्मों को ओपनिंग के दिन भी नहीं मिल पाती. जनता के इस दमदार सपोर्ट का कमाल ये है कि 'एनिमल' ने दूसरे वीकेंड में भी जमकर बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया. 

Advertisement

'एनिमल' की कमाई का ट्रेंड ऐसे आगे बढ़ रहा है कि ये सीधा शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' और 'पठान' को टक्कर दे रही है. दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई, पहले वीकेंड के मुकाबले बहुत सॉलिड लेवल पर मेंटेन रही. सिर्फ 10 दिन में ही रणबीर की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ना शुरू कर दिया है. 

'एनिमल' का दूसरे वीकेंड भी भौकाल 
पहले वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली 'एनिमल' ने दूसरे शुक्रवार को 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म ने 50% से ज्यादा जंप लिया और 34 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर डाली. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा यहीं नहीं थमा. 

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि रणबीर की फिल्म ने रविवार को फिर से जंप लिया और 10वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 37 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ है. यानी दूसरे वीकेंड में फिल्म ने, सिर्फ 55% की गिरावट के साथ, 94 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. अब 10 दिन में फिल्म का कलेक्शन 433 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. फाइनल कलेक्शन में ये आंकड़ा थोड़ा और ज्यादा पहुंच सकता है. 

Advertisement

10 दिन में 'गदर 2' से आगे, जल्द पीछे होगी KGF 2 
दूसरे शनिवार तक रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला था. रविवार का बॉक्स ऑफिस अनुमान कहता है कि 10 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस 710 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

इसी के साथ 'एनिमल' ने, सनी देओल की तूफानी हिट 'गदर 2' को सिर्फ 10 दिन में पीछे छोड़ दिया है. सनी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 691 करोड़ रुपये का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन किया था. सिर्फ हिंदी वर्जन से 'एनिमल' का कलेक्शन 387 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. इसने 'दंगल', 'संजू' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे हफ्ते के अंत में रणबीर की फिल्म, यश की विस्फोटक हिट 'KGF 2' को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है, जिसने हिंदी में 435 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.

'एनिमल' दूसरे सोमवार से भी बॉक्स ऑफिस पर डटे रहने के लिए तैयार नजर आ रही है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई सॉलिड रहने वाली है और आने वाले गुरुवार तक ये 475 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. अब सारी नजरें इस बात पर हैं कि 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' की तरह रणबीर की फिल्म कब 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement