संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट कमाने की मशीन बनी हुई है. पहले ही दिन से रणबीर कपूर स्टारर ये फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है और इसने दूसरे हफ्ते की शुरुआत बहुत सॉलिड की. दूसरे शुक्रवार इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा जंप मिला जो पूरे वीकेंड में फिल्म को खूब फायदा दिलाता रहा.
जहां पहले वीकेंड में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई 60 % से कम ही नीचे गई. 'एनिमल' का दूसरा वीकेंड 93 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन के साथ आया. 'एनिमल' से उम्मीद की जा रही है कि ये 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों के साथ 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बनेगी. शानदार दूसरे वीकेंड के बाद, फिल्म का भविष्य दूसरे सोमवार को तय होना था.
इसके साथ ही रिलीज हुई विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी लगातार थिएटर्स में डटी हुई है और इस फिल्म का आगे का सफर भी इस सोमवार से तय होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान सामने आ गए हैं और दोनों फिल्में अपना सॉलिड रिकॉर्ड बनाए हुए हैं.
'एनिमल' ने 11वें दिन भी जमाया माहौल
सैकनिल्क के अनुसार, दूसरे सोमवार को रणबीर कपूर की फिल्म ने, संडे के मुकाबले करीब 60% से ज्यादा गिरावट दर्ज की. फिल्म के लिए रविवार उम्मीद से भी ज्यादा बढ़कर कमाई लाया था इसलिए सोमवार को गिरावट बड़ी दिखनी ही थी. मगर इस कमी के बावजूद 'एनिमल' ने 11वें दिन करीब 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े इससे भी ज्यादा हो सकते हैं.
इस रविवार के अंत में सिर्फ हिंदी वर्जन से 'एनिमल' का कलेक्शन 388 करोड़ से ज्यादा हो गया था. अब सोमवार के कलेक्शन के साथ हिंदी वर्जन की कमाई 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. जवान, पठान, गदर 2, बाहुबली 2 और KGF 2 के बाद एनिमल छठी फिल्म बन गई है जिसने हिंदी में 400 करोड़ रुपये कमाए हैं. रणबीर की फिल्म का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 11 दिन में 434 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
11वें दिन भी जारी है 'सैम' की बहादुरी
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' पहले ही दिन से 'एनिमल' जैसी बॉक्स ऑफिस सुनामी का डटकर मुकाबला कर रही है. पहले वीकेंड में 25 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने, दूसरे वीकेंड में भी मात्र 30% की गिरावट के साथ 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया.
50 करोड़ के बजट में तैयार बताई जा रही 'सैम बहादुर' ने 10 दिन में 56 करोड़ से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन जुटा लिया था. अब सोमवार का अनुमान कहता है कि 11वें दिन इसकी कमाई 2 करोड़ रुपये के लगभग हुई है. बीते गुरुवार-शुक्रवार विक्की की फिल्म ने 3 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया था और इस लिहाज से दूसरे सोमवार की कमाई भी सॉलिड है.
'सैम बहादुर' लिमिटेड स्क्रीन्स पर चल रही है और इसकी ऑडियंस भी लिमिटेड है ऐसे में फिल्म का लगातार डटे रहना बड़ी बात है. 11 दिन में फिल्म ने 58 करोड़ रुपये के करीब कमा लिए हैं और गुरुवार तक 64 करोड़ रुपये की रेंज में कमाकर हिट साबित हो जाएगी. 'सैम बहादुर' का लाइफटाइम कलेक्शन 73 से 75 करोड़ रुपये की रेंज में पहुंचेगा और ये विक्की के करियर में हिट बनकर दर्ज होगी.