scorecardresearch
 

'एनिमल' में हुई गलती, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील, बोले- मैं ट्रैक से भटक गया था..

'एनिमल' फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले संदीप ने फिल्म में हुई मिस्टेक को लेकर बात की. डायरेक्टर ने बताया कि वो इस पर काम कर रहे हैं. फिल्म को एडिट करते हुए कुछ गलतियां हो गई थीं, जो बाद में दिखीं. इसे वो ओटीटी पर रिलीज करने से सुधार लेंगे. 

Advertisement
X
रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा
रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा

संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल के खूब चर्चे हैं. फिल्म को लेकर जितना बवाल हुआ, उतने ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी टूटे. रिलीज के 20 दिन बाद डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी और सभी विवादों का जवाब दिया. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री मारने के लिए तैयार है. 

Advertisement

इस ग्रैंड रिलीज से पहले संदीप ने फिल्म की कुछ डिटेलिंग को लेकर बात की. डायरेक्टर ने एडमिट किया कि फिल्म में उनसे कुछ चूक हुई थी, जिसे वो ओटीटी पर रिलीज करने से सुधार लेंगे. 

फिल्म में थी गलती

संदीप ने कोमल नाहटा से बातचीत में बताया कि थियेट्रीकल वर्जन में साउंड, कॉस्ट्यूम, मेकअप को लेकर कुछ गलतियां थीं. संदीप ने कहा- मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ. दरअसल, फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. तो शायद मैं ट्रैक से भटक गया कि किस भाषा का मैंने चेन्नई में बैठकर चेक कर रहा था. पिछले 20 दिन बहुत भयानक थे. हम 3-4 दिन तक मिक्सिंग रूम में ही सोए थे. मुझे एक हफ्ता और रुकना चाहिए था. 

ओटीटी पर रिलीज करने से पहले इस मिस्टेक्स को करेक्ट करने को लेकर संदीप ने कहा- मैं उन वर्जन को एडिट कर रहा था, क्योंकि 1-2 शॉट्स में कुछ समस्याएं थीं. मैं अब एक ही टेक से अलग और कुछ और शॉट्स का यूज कर रहा हूं. एक बात जो मुझे लगी कि मुझे 3 घंटे 21 मिनट के बजाय 3 घंटे 30 मिनट छोड़ देना चाहिए था. मुझे नहीं पता कि मैंने उन 8-9 मिनटों को क्यों एडिट किया. अब, मैं उन 5-6 मिनट का इस ओटीटी वर्जन में यूज करूंगा.

Advertisement

इससे पहले बॉबी देओल भी रिवील कर चुके हैं कि फिल्म में उनका और रणबीर का एक किसिंग सीन था. लेकिन फाइनल एडिट से पहले संदीप ने उन्हें कट कर दिया था. इसका खुलासा करते हुए संदीप ने बताया था कि हां ऐसा एक सीन था. जहां बॉबी रणबीर को गाल पर किस करता है. और कहता है भाई मैं अपने पापा के साथ एक दिन भी नहीं बिता पाया. फिर वो वापस जाता है और अपने पैंट की जिप ओपन करता है. वो सीन बहुत जबरदस्त शूट हुआ था, लेकिन बॉबी का बोलना जिप वाले सीन को खराब कर रहा था. इसलिए मैंने उसे हटा दिया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement