फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म 'एनिमल' से ऐसा कमाल किया है, जिसका जिक्र फिल्ममेकिंग के जानकार करते नहीं थकते. अपनी फिल्म में वांगा ने स्टोरीटेलिंग के ग्रामर को ही जिस तरह एकदम लग तरीके से इस्तेमाल किया, उसके फैन्स सिर्फ सिनेमा लवर्स ही नहीं, बल्कि कई फिल्ममेकर्स भी हो गए. उनमें से एक नाम राम गोपाल वर्मा का भी रहा.
'सत्या', 'रंगीला' और 'कंपनी' जैसी फिल्में बनाने वाले वर्मा को भी अपने दौर में सिनेमा की ग्रामर बदलने वाला फिल्ममेकर कहा जाता था. मगर 'एनिमल' देखने के बाद वर्मा ने सोशल मीडिया पर कई दिनों तक संदीप की जमकर तारीफ की थी. खुद वांगा को जब 'एनिमल' के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने वर्मा को अपनी इंस्पिरेशन बताया. अब हाल ही में दोनों फिल्ममेकर्स एक चैट का हिस्सा बने और दोनों ने एक दूसरे की तारीफ करने के साथ-साथ, एक दूसरे से काफी सवाल भी किए.
'बाहुबली' से बेहतर फिल्म बनाएंगे वांगा?
फैन्स के सामने एक लाइव चैट के लिए बैठे राम गोपाल वर्मा ने एक सवाल पूछकर वांगा को मुश्किल में फंसा दिया. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे एक सवाल पूछ रहा हूं. इसका जवाब आपको बिना पॉज लिए तुरंत देना है. ठीक है? क्या आप 'बाहुबली' पर एक फिल्म बना सकते हैं?' संदीप ने थोड़ा संकोच करने के बाद कहा, 'मैं कोशिश कर सकता हूं सर. शायद फ्यूचर में.' संदीप के संकोच पर उनकी खिंचाई करते हुए वर्मा ने कहा, 'अरे ये सही जवाब नहीं है. आपको हां या ना कहना है.'
संदीप फिर भी हिचकिचाते रहे और उन्होंने कहा कि वो कोशिश करेंगे. लेकिन वर्मा ने उन्हें डांट लगाते हुए कहा, 'ये ठीक नहीं है, आपको डिप्लोमेटिक नहीं होना है.' संदीप ने जब कहा कि उनका 'तात्कालिक जवाब' है- नहीं; तो वर्मा ने उन्हें फिर से फंसाना शुरू किया. उन्होंने अगला सवाल किया, 'तो मेरा अगला सवाल है, क्या आप 'बाहुबली' से बेहतर फिल्म बना सकते हैं?'
इसके जवाब में संदीप ने फिर से दोहराया, 'मैं कोशिश कर सकता हूं.' इसपर वर्मा ने हंसते हुए उनसे हाथ मिलाया और बोले, 'कोशिश नहीं करनी. ये तय रहा! जवाब मिल गया, बेहतरीन.'
वर्मा और संदीप ने शेयर किए फिल्ममेकिंग के नोट्स
राम गोपाल वर्मा ने पूछा कि अगर उनकी कल्ट फिल्म, नागार्जुन स्टारर 'शिवा' (1990) और संदीप की 'अर्जुन रेड्डी' (विजय देवेराकोंडा स्टारर 2017 की फिल्म) एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हों, तो बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म आगे निकलेगी? जब संदीप ने 'शिवा' को चुना, तो वर्मा ने फिर से कहा कि वो विनम्र और डिप्लोमेटिक होने की कोशिश कर रहे हैं.
जहां वर्मा एक लंबे समय से मेनस्ट्रीम फिल्ममेकिंग से दूर चल रहे हैं, वहीं संदीप के पास आने वाले समय में दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. इस समय संदीप, प्रभास के साथ अपनी फिल्म 'स्पिरिट' पर काम कर रहे हैं. इसके बाद वो 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' पर काम करेंगे.