scorecardresearch
 

Animal First Review: आलिया भट्ट ने किया 'एनिमल' का रिव्यू, बताया कैसी है फिल्म

1 दिसंबर को रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आलिया भट्ट ने अपने हसबैंड की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया है. जानते हैं कि एक्ट्रेस को 'एनिमल' कैसी लगी और फिल्म के लिए उन्होंने क्या कहा.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

1 दिसंबर 2023 की तारीख हिंदी सिनेमा के फैंस के लिए बेहद खास होने वाली है. शुक्रवार को बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. पहली विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और दूसरी रणबीर कपूर की 'एनिमल'. सैम बहादुर की स्क्रीनिंग के बाद गुरुवार को 'एनिमल' का प्रीमियर रखा गया था. फिल्म प्रीमियर पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. यही नहीं, आलिया भट्ट ने हसबैंड की फिल्म का रिव्यू भी कर दिया है. जानते हैं कि आलिया को रणबीर की फिल्म कैसी लगी. 

Advertisement

आलिया ने किया एनिमल का रिव्यू
रणबीर की कोई भी फिल्म रिलीज हो, आलिया उन्हें हर पल सपोर्ट करती दिखती हैं. गुरुवार को वो अपनी मां सोनी राजदान, पिता महेश भट्ट और बहन शाहीन भट्ट के साथ 'एनिमल' के प्रीमियर पर पहुंची थीं. हसबैंड को चीयर करने के लिए उन्होंने रणबीर के चेहरे वाली एक कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनी थी. जिस पर सभी का ध्यान गया. 

फिल्म देखने के बाद वो थिएटर से बाहर आ रही थीं, तो पैपराजी ने उनसे पूछा कि आपको फिल्म कैसी लगी. इस पर आलिया ने पहले कहा कि 'शानदार'. इसके बाद वो कहती हैं कि 'खतरनाक'. यानी कम शब्दों में आलिया ने बता दिया कि 'एनिमल' से रणबीर कपूर सिनेमाघरों में धमाल करने वाले हैं. एक्ट्रेस के मुंह से फिल्म की तारीफ सुनकर रणबीर के फैंस का मन खुशी से झूम उठा है. 

Advertisement

क्या है एनिमल की कहानी?
'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म की कहानी एक बेटे और उसके पिता के रिश्ते के  इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में इमोशन्स भी हैं और एक्शन भी. 'एनिमल' में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणबीर ने 'एनिमल' की तुलना करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से भी की थी. एक्टर का कहना था कि ये एडल्ट रेटेड 'कभी खुशी कभी गम' है. 

माना जा रहा है कि एनिमल रणबीर और बॉबी दोनों के करियर के लिए बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म में बॉबी विलेन के रोल में हैं. बड़े पर्दे पर रणबीर-बॉबी को एक्शन करते देखना फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट है.

Live TV

Advertisement
Advertisement