scorecardresearch
 

'एनिमल' ने दोहराया 'जवान' वाला कमाल, सिर्फ 3 दिन में रणबीर की फिल्म ने कमाए 200 करोड़

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है. पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर जंप लिया और ऐसा कमाल किया जो आजतक सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ही कर पाई है.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' सुपरस्टार रणबीर कपूर की बॉक्स ऑफिस पावर को हर दिन नए लेवल पर ले जा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन विस्फोटक शुरुआत की और रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई. 'एनिमल' की पहले दिन की कमाई, बॉलीवुड के रिकॉर्ड में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर दर्ज हुई. 

Advertisement

शनिवार को भी फिल्म ने जंप लिया और एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया. लेकिन अब रविवार 'एनिमल' के लिए सबसे बड़ा दिन लेकर आया है. रणबीर की फिल्म ने तीसरे दिन ऐसा कमाल किया है जिसकी उम्मीद तो खुद फिल्म की टीम को भी नहीं रही होगी. रणबीर के नाम अब एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो अबसे पहले सिर्फ शाहरुख खान के नाम था. 'एनिमल' ने एक रिकॉर्ड तो ऐसा भी बनाया है, जो 'जवान' 'KGF 2' और 'पठान' जैसी धमाकेदार हिंदी फिल्में भी नहीं बना पाईं.

'एनिमल' ने रविवार को ढाया कहर 
शुक्रवार को 63 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'एनिमल' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर जंप लिया और 66 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन रविवार को तो इसने थिएटर्स में आग ही लगा दी. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई बढ़ी है. 

Advertisement

सैकनिल्क के अनुसार, 'एनिमल' ने तीसरे दिन 72 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. इस तगड़े कलेक्शन के साथ रणबीर की फिल्म ने अबतक भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. 'एनिमल' से अच्छी कमाई की उम्मीद तो सभी को थी, मगर ये धमाका इतना बड़ा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा होगा. बॉलीवुड में अबतक सिर्फ शाहरुख खान की 'जवान' ही 3 दिन में 200 करोड़ कमा पाई थी. इसने पहले 3 दिन में 206 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया था. अब 'एनिमल' ने शाहरुख के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

'एनिमल' ने किया वो कमाल, जो नहीं कर सकी कोई भी हिंदी फिल्म 
इसी साल हिंदी में तीन बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में आई हैं- पठान, जवान और गदर. पिछले साल KGF 2 ने हिंदी में रिकॉर्ड कमाई की थी और उससे पहले 'बाहुबली 2' कई साल तक हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म रही है. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म वो कमाल नहीं कर सकी जो अब रणबीर की 'एनिमल' ने किया है. 

रणबीर की 'एनिमल' पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने लगातार तीन दिन 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. पहले दिन इसके हिंदी वर्जन ने 54.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन इसने 58 करोड़ से ज्यादा कमाई की. रविवार को 72 करोड़ से ज्यादा कमाई में, हिंदी वर्जन का कलेक्शन बड़े आराम से 60 करोड़ के करीब पहुंचेगा. 

Advertisement

KGF 2 ने हिंदी वर्जन से पहले और चौथे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, जबकि 'जवान' पहले दिन हिंदी में 50 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन चूक गई थी. हालांकि तीसरे और चौथे दिन शाहरुख की ब्लॉकबस्टर ने हिंदी में फिर से 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया. शाहरुख की ही 'पठान' के नाम, हिंदी वर्जन से 50 करोड़ से ज्यादा कमाई वाले 4 दिन हैं. लेकिन ये भी लगातार नहीं हैं. पहले 5 दिनों में से, तीसरे दिन 'पठान' 50 करोड़ से चूकी थी. 

रणबीर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ढेर लगा रही है. आने वाले दिनों में ये फिल्म अपनी कमाई से जमकर नए रिकॉर्ड बनाने वाली है. इस कामयाबी ने रणबीर के स्टारडम को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement