scorecardresearch
 

खूंखार है रणबीर कपूर का 'एनिमल' अवतार, टीजर में दिखा धुआंधार एक्शन, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

'एनिमल' के टीजर में आप रणबीर को संत कबीर का दोहा बोलते सुनेंगे. वो तोड़फोड़ मचाते और किसी चीज की तलाश करते हुए कहते हैं- 'बुरा जे वेखण मैं गया, बुरा ना मिलेया कोय. जे मैं आपों देखेया, मुझतो बुरा ना कोय.' इससे साफ है कि फिल्म में सबको जिससे डरने की जरूरत है वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर खुद हैं.

Advertisement
X
फिल्म एनिमल के टीजर में रणबीर कपूर
फिल्म एनिमल के टीजर में रणबीर कपूर

लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज हो गया है. रणबीर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर 'एनिमल' के मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देने का फैसला किया. 'एनिमल' का जबरदस्त टीजर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आपका दिल उत्साह से भरने वाला है. अगर कहा जाए कि ये रणबीर कपूर की सबसे इंटेंस परफॉरमेंस होने वाली है तो गलत नहीं होगा.

Advertisement

रिलीज हुआ फिल्म एनिमल का टीजर

'एनिमल' के टीजर की शुरुआत होती है रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के साथ में टहलने से. व्हाइट कुर्ता पहने क्यूट दिखते रणबीर और व्हाइट एंड रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहने प्यारी लगती रश्मिका साथ बात कर रहे हैं. रश्मिका पूछती हैं कि क्या रणबीर को बच्चे चाहिए. जवाब में एक्टर कहते हैं कि वो पिता बनना चाहते हैं. इसपर रश्मिका कहती हैं- तुम अपने पिता जैसे तो नहीं होगे ना? यहीं से कहानी मोड़ ले लेती है और हमें नजर आते हैं रणबीर के निर्दयी पिता अनिल कपूर.

रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर
रणबीर कपूर, अनिल कपूर और सुरेश ओबेरॉय

रणबीर कपूर का किरदार एक अमीर परिवार से है. बड़ी फैमिली में रहने वाले रणबीर को उनके पिता से चांटे खाते हुए आप देखते हैं. बेटे को पीटने के बाद पिता अनिल चिल्लाते हैं कि उनके घर क्रिमिनल पैदा हुआ है. बाप से पिटकर और भाई से बेइज्जती करवाकर रणबीर ऐसी राह पर निकलते हैं, जो उन्हें हमेशा के लिए बदल देता है. इसके बाद आप रणबीर कपूर के खूंखार अवतार को देखेंगे. वो किसी की तलाश कर रहे हैं और अपने पिता की तरह निर्दयी हो चुके हैं.

Advertisement

खूंखार है रणबीर कपूर का अवतार

टीजर में आप रणबीर कपूर को संत कबीर का दोहा बोलते सुनेंगे. वो तोड़फोड़ मचाते और किसी चीज की तलाश करते हुए कहते हैं- 'बुरा जे वेखण मैं गया, बुरा ना मिलेया कोय. जे मैं आपों देखेया, मुझतो बुरा ना कोय.' इस डायलॉग से साफ है कि फिल्म में सबको जिससे डरने की जरूरत है वो कोई और नहीं बल्कि इसके हीरो या कहें एंटी-हीरो रणबीर कपूर खुद हैं. ये कहानी एक पिता और बेटे के बॉन्ड को दिखाएगी, जो खून से बना है और खून से ही गहरा हुआ है.

बॉबी देओल से होगी रणबीर की टक्कर

रणबीर कपूर की टक्कर 'एनिमल' में बॉबी देओल से होने वाली है. टीजर में आपको बॉबी के धांसू किरदार की झलक मिलती है. कुछ सेकंड के लिए पर्दे पर आए बॉबी देओल बिना कुछ कहे सिर्फ इशारों इशारों में आपका दिल जीत लेंगे.

बॉबी देओल

'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म धुआंधार होने वाली है. ये बात इस टीजर से साफ हो गई है. फिल्म की कहानी दिलचस्प है और इसमें भरपूर एक्शन है, जो किसी की दिल की धड़कनें तेज कर सकता है. बस अब इंतजार 1 दिसंबर का है, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement