scorecardresearch
 

Animal Trailer: एक्शन में रणबीर कपूर, चला जमकर गंडासा, कभी नहीं देखा होगा 'एनिमल' अवतार

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का धमाकेदार ट्रेलर आ चुका है. इसमें आप एक्टर को अभी तक के सबसे खूंखार अवतार में देखेंगे. टीजर और गानों से माहौल सेट करने के बाद मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर ऐलान कर दिया है कि वो दिसंबर में बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Animal Trailer: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर आ चुका है. और ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जबरदस्त है. फिल्म में रणबीर कपूर को अपने अभी तक के सबसे खूंखार रोल में देखा जाने वाला है. इससे पहले मूवी का टीजर और गाने रिलीज कर मेकर्स ने फैंस के बीच माहौल सेट कर दिया था. लेकिन इसकी कहानी का अंदाजा लगा पाना फिर भी मुश्किल था. अब फिल्म के ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि 'एनिमल' की कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी.

Advertisement

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर में आप रणबीर कपूर को देखेंगे, वो अमीर घर के सीधे-सादे बच्चे हैं, जो आगे चलकर बिगड़ैल बनता है और फिर दुनिया के सबसे खतरनाक लोगों में से एक बन जाता है. उसका रिश्ता अपने पिता से काफी उलझा हुआ है. और अब वो पिता का ही बदला लेने के लिए ऐसी राह पर निकल पड़ा है, जहां से जिंदा लौट पाना बेहद मुश्किल है.

एनिमल के ट्रेलर में रणबीर कपूर

इस ट्रेलर में रणबीर कपूर को देखकर कहा जा सकता है कि वो 'एनिमल' के साथ अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं. उनके लुक से लेकर, उनके बात करने का अंदाज, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सबकुछ काफी दमदार है. उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना हैं. दोनों का रोमांस भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ट्रेलर में उन्हें साथ देख उनकी केमिस्ट्री बढ़िया लग रही है.

Advertisement

रणबीर के निर्दयी पिता बलबीर सिंह के रोल में अनिल कपूर है, जो अपना फैमिली बिजनेस चलाते हैं. रणबीर अपने पिता से इस कदर प्यार करते हैं कि पापा के लिए प्यार उनका जुनून ज्यादा बन गया है. अपने पिता पर आंच आने पर रणबीर उस हद तक चले जाते हैं, जो किसी ने सोची तक नहीं है. फिल्म के विलेन बॉबी देओल होंगे. टीजर में हम सभी ने बॉबी के किरदार की एक झलक देखी थी. लेकिन अब ट्रेलर से साफ है कि बॉबी और रणबीर के बीच होने जा रहा मुकाबला धमाकेदार होने वाला है.

अनिल कपूर और रणबीर कपूर

रणबीर और बॉबी में मुकाबला

फिल्म में रणबीर कपूर का मुकाबला बॉबी देओल से होने जा रहा है. ट्रेलर में दोनों को सड़क पर लड़ते देखा जा सकता है. इसमें बॉबी, रणबीर को पछाड़ते नजर आ रहे हैं. इस फाइट सीन की झलक मात्र से ही देखने वाले की धड़कने बढ़ रही हैं, तो सोचिए इसे फिल्म में देखना कैसा होगा. इस ट्रेलर से जाहिर है कि रणबीर कपूर के करियर की पटरी 'एनिमल' के बाद बदलने वाली है. ये उनका अभी तक का सबसे अलग होने के साथ-साथ सबसे मुश्किल किरदार भी है. ट्रेलर के एक भी फ्रेम में रणबीर कपूर कम नहीं लग रहे हैं. उनके लुक्स ही उनके जुनून की गवाही देने के लिए काफी हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर और बॉबी देओल

ट्रेलर में दिखे अजब हथियार

मूवी का म्यूजिक अभी से फैंस को पसंद आ गया है. ट्रेलर में भी आपको इमोशनल म्यूजिक के साथ-साथ जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक भी देखने को सुनने को रहा है. एक खास बात ये है कि फिल्म में डायरेक्टर संदीप ने अलग-अलग और काफी खास हथियारों का इस्तेमाल होते दिखाया है. ट्रेलर में आप रणबीर कपूर को एक से बढ़कर एक गन के साथ-साथ गंडासा और यहां तक की एकदम अलग तरीके की मशीन गन का इस्तेमाल करते भी देखेंगे. वैसे साफ है कि 'एनिमल' बड़े पर्दे पर कमाल जरूर करेगी.   

कब रिलीज होगी एनिमल?

फिल्म 'एनिमल' को को 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है. फिल्म को सीबीएफसी से ए सर्टिफिकेट मिला है. ये 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म होगी, जिसमें आपको एक्शन, मारधाड़ के साथ काफी कुछ देखने मिलेगा. 1 दिसंबर को 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement