सौरभ सचदेव ने सेक्रेड गेम्स सीरीज से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सौरभ ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव किरदार ही निभाते नजर आए हैं. एनिमल में भी उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी है.
सौरभ को इस बात की हैरानी है कि साइड किरदार होने के बावजूद भी उनके काम को नोटिस किया गया है. आजतक डॉट इन से बातचीत पर सौरभ कहते हैं, जिस तरह से मेरे काम को लोग नोटिस कर रहे हैं, मैं उनके रिस्पॉन्स से बहुत खुश हूं. मैंने जब इस फिल्म को साइन किया था, तो उस वक्त बिलकुल भी ये एहसास नहीं था कि इस कदर फिल्म व मेरे पार्ट को पसंद किया जाएगा. जब आप ऐसी किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो मुझ जैसे एक्टर को काफी फायदा मिलता है. मैंने अपना काम इमानदारी से करने की कोशिश की थी. मुझसे डायरेक्टर संदीप से जो भी इंस्ट्रक्शन मिले थे, मैंने उसपर अपना इनपुट देते हुए काम किया और मेरा यह स्टाइल डायरेक्टर को भी काफी पसंद आया था.
'लोग इरफान और अल पचीनो से तुलना कर रहे हैं'
बता दें, सौरभ के किरदार को दर्शक और इंडस्ट्री के लोगों से खासा प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर सौरभ को लगातार मैसेज मिल रहे हैं. फैंस से मिल रही तारीफ पर सौरभ कहते हैं, 'मैं बहुत इमोशनल हो गया हूं. मुझे लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज आ रहे हैं. खुशी की बात यह है कि लोग मेरी तुलना बड़े-बड़े एक्टर्स से कर रहे हैं. कोई कह रहा है हॉलीवुड का एल पचीनो हूं, तो कोई कहता है कि मैं नेक्स्ट इरफान खान हो सकता हूं. हालांकि मेरी कोई बिसात नहीं कि इतने महान एक्टर्स से मेरी तुलना हो. मैं इस कॉम्प्लीमेंट को लेकर सिर पर नहीं चढ़ने दूंगा. मैं खुद को अल पचीनो या इरफान खान नहीं समझने लगूंगा. मुझे बस अपने काम पर फोकस करते रहना है. मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब हुई, जब डायरेक्टर संदीप ने मुझसे आकर कहा कि तुम्हारा काम मुझे पसंद आया है, मैं तुम्हारे साथ काम करने में इंट्रेस्टेड हूं. एक एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात होती है, जब उसे उसका डायरेक्टर रिपीट करे.
सीक्वल में होगा सौरभ का किरदार!
फिल्म क्लाइमैक्स के दौरान इसके सीक्वल की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है. फिल्म एनिमल पार्क के नाम से संदीप एक नई खूंखार कहानी लेकर आएंगे. फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि इसके सीक्वल में सौरभ का किरदार ज्यादा पावरफुल व दमदार होगा. सीक्वल पर बात करते हुए सौरभ कहते हैं, मैं भी यही चाहता हूं कि इस फिल्म में काम करूं. सच कहूं, तो हमें नहीं पता था कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. यह डिसीजन बहुत ही लास्ट मोमंट पर लिया गया था. जब फिल्म की एडिटिंग पूरी हो गई थी, तब हमें पता चला कि फिल्म का सीक्वल का भी प्लान है. मुझे एक दिन डायरेक्टर ने कॉल कर बुलाया जहां मैं रणबीर के साथ शूट करने वाला था. वहां शूट करते वक्त पता चला कि शायद इसका सीक्वल भी आए. मुंबई में ही एक दिन की शूटिंग हुई थी. मैं ये कैसे कह दूं कि इसमें मेरा किरदार क्या होगा. इससे पहले भी सेक्रेड गेम्स के दौरान भी तीसरे पार्ट के आने की बात हुई थी, जहां कहा गया था कि ईसा और कूक्कू के किरदार के बैकड्रॉप को लेकर भी एक सीजन बनेगा. राइटिंग पर काम भी शुरू हो गया था. वो कभी हुआ नहीं. इसलिए मैं ऐसी कोई उम्मीदें नहीं पालता हूं. हां, अगर बनेगा, तो जरूर मैं इस किरदार के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश करूंगा.