1 दिसंबर, इसे बॉलीवुड का बिग फ्राइडे कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि इस दिन दो उम्दा एक्टर्स की पावरफुल फिल्में रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश तगड़ा होने वाला है. जहां सैम बहादुर की कहानी रियल है, वहीं रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का जबरदस्त प्लॉट लोगों के होश उड़ा रहा है. दोनों ही अलग जोनर की दमदार फिल्में हैं.
लेकिन असल मुद्दा ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों में से कौन बाजी मारेगा ट्रे़ड एनालिस्ट्स ने सैम बहादुर और एनिमल के ओपनिंग कलेक्शन को लेकर प्रेडिक्ट किया है. जानते हैं उनके मुताबिक, कौन ही फिल्म पहले दिन बंपर बिजनेस करने वाली है.
पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?
अनुमान है एनिमल पहले दिन वर्ल्डवाइड मार्केट में 95-100 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं इसके हिंदी भाषा में 55 करोड़ के साथ खाता खोलने के कयास हैं. दूसरी तरफ, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को पहले दिन इंडिया में 5-7 करोड़ की ओपनिंग मिलने की संभावना है. एनिमल की तुलना में विक्की की सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग भी बंपर नहीं है. दोनों फिल्मों की अलग ऑडियंस है. एनिमल का बज ज्यादा है. पहले दिन रणबीर कपूर की फिल्म ब्लास्ट करने वाली है. वहीं पॉजिटिव वर्ड माउथ सैम बहादुर की कमाई में ग्रोथ ला सकती है.
एनिमल में छाए रणबीर
एनिमल का जबसे टीजर सामने आया, लोग इसे लेकर क्रेजी हो रखे हैं. अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और रणबीर जैसे टैलेंटेड कलाकारों से सजी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी, ऐसा फैंस और मूवी एक्सपर्ट्स का दावा है. धुआंधार एक्शन, सस्पेंस, इमोशंस और ड्रामे से भरपूर ये फिल्म सिने लवर्स के लिए बेस्ट ट्रीट होने वाली है. बाप-बेटे के कॉम्पलिकेटेड रिश्ते पर बनी संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म ओपनिंग कलेक्शन के मामले में सलमान खान की टाइगर 3 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सलमान की फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ के साथ खाता खोला था. वहीं पठान को 57 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.
विक्की को नहीं एनिमल से क्लैश का डर
सैम बहादुर की बात करें तो, भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मॉनेकशॉ की जिंदगी पर बनी इस मूवी में विक्की ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. ट्रेलर के एक-एक सीन में उन्होंने अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है. फिल्म के फर्स्ट रिव्यू आउट हो गए हैं. विक्की की फिल्म को शानदार बताया जा रहा है. विक्की को सैम बहादुर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की पूरी उम्मीद है. अपने इंटरव्यू में वो कई बार बता चुके हैं कि उन्हें एनिमल संग क्लैश से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो उम्मीद करते हैं दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करे.
वैसे इन दोनों मूवीज में से आप पहले दिन किसका फर्स्ट डे शो देखने वाले हैं?