बॉलीवुड सिंगर व कंपोजर अंकित तिवारी की तुलना हमेशा से अरिजीत सिंह से होती रही है. दरअसल आशिकी 2 की रिलीज के बाद दोनों ही फैंस की नजरों में आए थे. हालांकि अगर दोनों की जर्नी की बात करें, तो दोनों ने ही अपना अलग मुकाम बनाया है.
अरिजीत सिंह संग तुलना पर अंकित कहते हैं, हम दोनों का कोई कंपैरिजन ही नहीं हैस लेकिन फिर भी लोग तुलना करते रहते हैं. अरिजीत के बारे में कहूं, तो उन्होंने लगभग सारे एक्टर्स को अपनी आवाज दी है. वहीं मेरे लिए तो पूरा ग्राउंड ही खाली है. अभी तक तो मेरी शुरूआत भी नहीं हुई है.
Lata Mangeshkar Health Update: अभी भी ICU में हैं लता मंगेशकर, डॉक्टर बोले- दुआ करें
अंकित आगे कहते हैं, हां, हम दोनों के बीच आशिकी 2 कॉमन है, जहां से हमारे सक्सेसफुल म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी. हम दोनों के लिए गाने हिट रहे थे. मैंने कुछ सॉन्ग गाने के बाद म्यूजिक डायरेक्शन पर फोकस करना शुरू कर दिया था. अरिजीत ने तो मेरे कंपोजिशन के लिए एक गाना गाया है, तो हमारे बीच कंपीटिशन वाली बात कहां रही.
क्यों Ankit Tiwari के सॉन्ग कम रिलीज हो रहे? गानों के री-क्रिएशन ट्रेंड से परेशान सिंगर
अभी रोमांटिक जॉनर ही किया है एक्सप्लोर
अंकित आगे कहते है, दो अलग पर्सनैलिटी की सक्सेस की तुलना कभी संभव ही नहीं है. मुझे तो अभी बहुत कुछ करना है. मैंने कभी खुद के टैलेंट व म्यूजिक पर डाउट नहीं किया है. मुझे अपने आप पर भरोसा है कि दोबारा एक धमाकेदार वापसी करूंगा. अभी तो केवल रोमांटिक जॉनर की एक्सप्लोर किया है बाकि जॉनर तो अब भी एक्सप्लोर करने बाकी हैं. मैं कभी हालातों व फेल्यॉर से टूटता नहीं हूं. हर इंडस्ट्री में आपको फाइटर होने की जरूरत है. हमेशा हर किसी के लिए एक दरवाजा तो जरूर खुलता है. मैंने कभी अपने आत्मविश्वास को टूटने नहीं है. मैं म्यूजिक के साथ हर तरह के एक्स्पेरिमेंट करने को तैयार हूं. अभी भी मैं ऑडियंस के टेस्ट को समझ रहा हूं और उसी के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश भी करता रहता हूं.