scorecardresearch
 

एक तरफ कंचनजंगा, दूसरी तरफ एवरेस्ट, देखें कहां वक्त बिता रहे मिलिंद सोमन और अंकिता

मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर दोनों काफी समय से अपने ट्रिप पर निकले हुए हैं. इस बार मिलिंद अपनी पत्नी अंकिता कोंवर संग कही दूर पहाड़ों में घूम रहे हैं.

Advertisement
X
Milind Soman
Milind Soman

मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर दोनों काफी समय से अपने ट्रिप पर निकले हुए हैं. अंकिता और मिलिंद फिलहाल पश्चिम बंगाल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर नजर आए. उन्होंने गोवा ट्रिप के बाद ट्रेकिंग के लिए दार्जिलिंग चुना. मिलिंद की पत्नि अंकिता अपने सोशल मीडिया पर अकसर तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अभी हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मिलिंद सोमन संग मिलकर माउंट एवरेस्ट का नजारा ले रही हैं.

Advertisement

इस तस्वीर में अंकिता का सिर मिलिंद के कन्धों पर हैं, वहीं दोनों सामने के दृश्य में डूबे हुए नजर आ रहें हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं उनके आस-पास खूबसूरत वादियां भी हैं और इस पल का वो पूरा लुत्फ उठा रहें हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर दोनों अपने फैंस की खुशी के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहें हैं. दोनों के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस बेशुमार प्यार दे रहें हैं. देखें तस्वीर और वीडियो- 

अगर आपको ट्रैवेलिंग का बेहद शौक हैं तो मिलिंद और अंकिता के पोस्ट देखकर आप भी सैंडाक्फू की खूबसूरत ट्रैवेलिंग कर सकते हैं. इस जोड़े ने इस क्षेत्र की ट्रेडिशनल ऑउटफिर पहन कर भी पोज दिया और इन पहाड़ों पर एक क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. मिलिंद और अंकिता ने सैंडकैफू से फालूत तक ट्रेकिंग की जो करीब 21 किलोमीटर हैं. 
 

Advertisement

बता दें की अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन ने 2018 में शादी की, इस कपल को ट्रैवेलिंग का बेहद शौक हैं. अक्टूबर में, दोनों अमेरिका की यात्रा पर थें और उसके बाद गोवा में थे, जहां उन्होंने मिलिंद का 55 वां जन्मदिन मनाया था. 

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement