मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर दोनों काफी समय से अपने ट्रिप पर निकले हुए हैं. अंकिता और मिलिंद फिलहाल पश्चिम बंगाल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर नजर आए. उन्होंने गोवा ट्रिप के बाद ट्रेकिंग के लिए दार्जिलिंग चुना. मिलिंद की पत्नि अंकिता अपने सोशल मीडिया पर अकसर तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अभी हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मिलिंद सोमन संग मिलकर माउंट एवरेस्ट का नजारा ले रही हैं.
इस तस्वीर में अंकिता का सिर मिलिंद के कन्धों पर हैं, वहीं दोनों सामने के दृश्य में डूबे हुए नजर आ रहें हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं उनके आस-पास खूबसूरत वादियां भी हैं और इस पल का वो पूरा लुत्फ उठा रहें हैं.
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर दोनों अपने फैंस की खुशी के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहें हैं. दोनों के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस बेशुमार प्यार दे रहें हैं. देखें तस्वीर और वीडियो-
अगर आपको ट्रैवेलिंग का बेहद शौक हैं तो मिलिंद और अंकिता के पोस्ट देखकर आप भी सैंडाक्फू की खूबसूरत ट्रैवेलिंग कर सकते हैं. इस जोड़े ने इस क्षेत्र की ट्रेडिशनल ऑउटफिर पहन कर भी पोज दिया और इन पहाड़ों पर एक क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. मिलिंद और अंकिता ने सैंडकैफू से फालूत तक ट्रेकिंग की जो करीब 21 किलोमीटर हैं.
बता दें की अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन ने 2018 में शादी की, इस कपल को ट्रैवेलिंग का बेहद शौक हैं. अक्टूबर में, दोनों अमेरिका की यात्रा पर थें और उसके बाद गोवा में थे, जहां उन्होंने मिलिंद का 55 वां जन्मदिन मनाया था.
और पढ़िए