सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक्टर की मौत के आरोप लगे, वहीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की लोगों ने तारीफ की. सुशांत की मौत के बाद अंकिता बिल्कुल टूट गई थीं. एक्टर की मौत के बाद से ही अंकिता ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए बुलंदी से आवाज उठाई. उनकी इन बातों पर पिछले दिनों एक चैनल से बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने तंज कसते हुए कहा था कि अंकिता, सुशांत की विधवा बनने की कोशिश कर रही हैं. अब इसपर अंकिता ने भी अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कहीं ना कहीं रिया की ओर इशारा करते हुए उन्हें जवाब दिया है.
अंकिता ने महिला शक्ति का हिंट देते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें अंकिता साड़ी पहने खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'लड़कियां छोटी छोटी बातों पर रो देती है, पर लाइफ की सबसे बड़ी मुश्किल हंसते हंसते हैंडल कर लेती हैं. #powerofwomen'. उनका यह महिला शक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन कहीं रिया के तंज का जवाब तो नहीं? पहले भी अंकिता ने संदेह जताया था कि कहीं ना कहीं सुशांत की मौत के पीछे रिया ही वजह हैं.
पिछले दिनों जब आजतक के साथ इंटरव्यू में रिया ने सुशांत के क्लोट्रोफोबिक होने का दावा किया था, तब अंकिता ने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सुशांत के क्लोस्ट्रोफोबिक होने के बिल्कुल उलट, फ्लाइट उड़ाने की कोशिश करते नजर आए थे. अंकिता ने लिखा था- ' सपना, क्या ये क्लॉस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने किया भी'.
बता दें सुशांत केस की जांच-पड़ताल जारी है. सीबीआई ने केस से जुड़े सवालों की पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को दोबारा बुलाया है. उनके अलावा नीरज, दीपेश, सिद्धार्थ पिठानी, शोविक से भी पूछताछ जारी है. वहीं केस को लेकर निकले ड्रग्स एंगल पर ईडी गौरव आर्या से पूछताछ करेगी.