22 मार्च को रिलीज हुई रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' चर्चा में बनी हुई है. इतिहास से जुड़े बड़े नाम विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में रणदीप के साथ बिग बॉस 17 फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी काम किया है. अंकिता इस फिल्म में सावरकर की पत्नी यमुनाबाई के किरदार में नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने इस रोल को क्यों चुना. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें स्क्रीन पर बूढ़ी महिला का किरदार निभाने से डर नहीं लगता है.
रोल को लेकर बोलीं अंकिता
रोल को चुनने के बारे में अंकिता लोखंडे ने कहा, 'मैं इतना सोचती नहीं हूं इमेज के बारे में. मुझे लगता है कि मैं ऐसी फिल्में करके और ज्यादा अपने आपको दिखा सकती हूं, एक एक्टर और परफॉर्मर के तौर पर. मुझे लगता है कि मैं एक आर्टिस्ट हूं और आर्टिस्ट का काम है जो मिले उसे अच्छे से निभाओ. और ये जो मिले नहीं था, ये यमुना बाई का किरदार था. वो भी सावरकर की वाइफ. तो मेरे लिए जब ये रोल संदीप लेकर आए तो मेरे लिए ऐसा था कि बस मुझे हां बोलना ही था. मैं न कह ही नहीं सकती थी. मुझे इस फिल्म की सबसे अच्छी बात ये लगती है कि मैंने इसमें अपना ग्राफ दिखाया है. हर एक्टर को ये मौका नहीं मिलता है कि वो अपना ग्राफ दिखाए, जिसमें वो 16 साल से लेकर 70 साल तक दिखाएंगे. तो जब वो करने का मौका मिलता है... हर एक्टर इसको कर भी नहीं सकता. जब मुझे ये मौका मिला तो मैं इसे अपने हाथ से कभी नहीं जाने देना चाहती थी और मैंने वो किया.'
बूढ़े दिखने से नहीं डर
जब किरदार 70 पर पहुंचा तो ऐसा नहीं लगा कि रिंकल्स कहां छुपाने हैं? इसपर अंकिता ने जवाब दिया, 'मुझे ऐसा लगा कि मुझे रिंकल्स और दिखाने थे. आप जब फिल्म देखोगे कि मैं उस लुक में ओके थी. मुझे उतना बूढ़ा दिखना था. आप एक किरदार कर रहे हो, अब उसमें भी लिपग्लॉस लगाकर, सुंदर लग रहे हो. लोगों को पता है कि मैं ऐसी दिखती हूं. लोग मुझे जानते हैं कि मैं अंकिता हूं, लेकिन जब लोग वो फिल्म देखें तो उन्हें दिखे कि मैं यमुना बाई हूं. मैं कोई भी फिल्म करती हूं न तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरा किरदार दिखना चाहिए. ठीक है, मैं ग्लैमरस भी लग सकती हूं. लेकिन अगर मैं ग्लैमरस न लगकर ये लगूं तो मैं एक्टर हूं.'
पवित्र रिश्ता में भी दिखा ऐसा लुक
बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने भी पर्दे पर बूढ़ी यमुनाबाई का किरदार निभाने के लिए अंकिता लोखंडे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2015 में जब अंकिता सीरियल 'पवित्र रिश्ता' कर रही थीं तो उन्हें डबल रोल करना था. इसमें उन्हें एक जवान और एक बूढ़ी महिला का रोल दिया गया था. तब संदीप ने खुद अंकिता से कहा था कि उन्हें 'पवित्र रिश्ता' छोड़ देना चाहिए. हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया.
अंकिता ने इस बारे में बताया, 'वो मेरा शो था. मैं अर्चना की रग रग से गुजरी हूं. मैं नहीं बनूंगी तो कौन बनेगा. उस समय भी मैंने नहीं सोचा कि मैं बूढ़ी क्यों बनूं. मुझे इस चीज का डर नहीं लगा कि मैं बूढ़ी हो जाऊंगी तो लोग मुझे किस नजर से देखेंगे. मुझे लगता है कि वो मुझे वैसी नजर से देखेंगे कि यार ये बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. लोग मुझे वैसे तो देख ही रहे हैं न. आजकल सोशल मीडिया इतना बड़ा हो गया है कि लोग मुझे बतौर अंकिता लोखंडे जानते हैं. डेली लाइफ में कैसी दिखती हूं सबको पता है. आजकल डायरेक्टर का विजन भी बड़ा हो गया है. अगर वो सोचते कि इसने तो बूढ़ा प्ले किया है तो संदीप तो मुझे लेते ही नहीं न. मुझे कभी इस चीज की टेंशन नहीं होगी. मुझे लगता है कि मैं ऐसा कुछ करना चाहती हूं कि एक तरफ मैं बहुत यंग दिख रही हूं और एक तरफ मैं ये भी लग रही हूं, तो मैं एक आर्टिस्ट लगूंगी.'