scorecardresearch
 

रिया की दोस्त शिबानी को अंकिता का जवाब, TV में काम करने वालों को कम न समझें

वीजे और मॉडल शिबानी दांडेकर ने रिया की साइड लेते हुए अंकिता को करार जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि अंकिता, रिया के बारे में बात करके 2 सेकंड का फेम पाना चाहती हैं. अब इसका जवाब अंकिता लोखंडे ने एक ओपन लेटर लिखाकर दिया है. 

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को सपोर्ट करती आ रही हैं. एक्ट्रेस सुशांत के लिए न्याय मांगने में कभी पीछे नहीं हटीं और उनका साथ सुशांत के चाहने वाले और दोस्त भी दे रहे हैं. सुशांत की याद में अभी तक अंकिता लोखंडे ने तमाम प्लेटफॉर्म्स पर बातें कर ली हैं. हालांकि कुछ ने अंकिता पर फेम के लिए ऐसा करने का इल्जाम भी लगाया है. 

Advertisement

हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट शेयर किया था. असल में ये एक ओपन लेटर था, जिसमें अंकिता ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बारे में लिखा था कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि सुशांत का मर्डर हुआ था और वो सुसाइड नहीं था. ऐसे में वीजे और मॉडल शिबानी दांडेकर ने रिया की साइड लेते हुए अंकिता को करार जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि अंकिता, रिया के बारे में बात करके 2 सेकंड का फेम पाना चाहती हैं. अब इसका जवाब अंकिता लोखंडे ने एक ओपन लेटर लिखाकर दिया है. 

अपने लेटर में अंकिता ने अपने करियर के बारे में बताया है. वो कहती है कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने वालों को कभी भी कम नहीं समझना चाहिए. लेटर में उन्होंने सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरू हुए अपने एक्टिंग करियर का जिक्र किया. आगे उन्होंने बताया कि कैसे अर्चना के किरदार से वे जुड़ीं और आज भी जुड़ी हुई हैं. बाद में उन्होंने फिल्म मणिकर्णिका और बागी 3 में काम करने का मौका मिलने को लेकर भी बात की. अंत तक आते आते अंकिता ने ये भी बताया कि कैसे वे 17 सालों से मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. 

Advertisement

अंकिता के इस ओपन लेटर पर फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही सीरियल उतरन और बिग बॉस 13 में नजर आईं एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अंकिता को सपोर्ट भी किया है. सुशांत और अंकिता के फैन्स इस ओपन लेटर की तारीफ कर रहे हैं और अंकिता के लिए कमेंट सेक्शन में सपोर्ट दिखा रहे हैं.

 

 
 

Advertisement
Advertisement