scorecardresearch
 

रिया ने किया सुशांत के क्लोस्ट्रोफोबिया होने का दावा, अंकिता ने यूं दिया जवाब

रिया ने ये बताया था कि यूरोप ट्रिप पर जाते वक्त सुशांत ने प्लेन में बैठते वक्त कहा था कि उन्हें क्लोस्ट्रोफोबिया है. रिया के इस दावे पर अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह-अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह-अंकिता लोखंडे

सुशांत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे हैं. आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रिया ने खुद पर लगे सभी आरोपों पर सफाई दी. इस दौरान रिया ने सुशांत के डिप्रेशन, हार्ड डिस्क, संदीप सिंह के बारे में बातचीत की. रिया ने ये बताया था कि यूरोप ट्रिप पर जाते वक्त सुशांत ने प्लेन में बैठते वक्त कहा था कि उन्हें क्लोस्ट्रोफोबिया है. रिया के इस दावे पर अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

अंकिता ने शेयर किया सुशांत का वीडियो
अंकिता लोखंडे ने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में अंकिता ने लिखा- क्या ये क्लोस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने ऐसा किया भी. हम सभी को तुम पर गर्व है. अंकिता के इस ट्वीट पर लोगों के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. वे अंकिता को सपोर्ट करते दिखे और उनकी बात पर सहमति जताई. कई लोगों ने रिया को ट्रोल करते हुए #ShamelessRhea, #ArrestRheaChakraborty भी ट्रेंड कराया.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Felt cute , might delete later 😉 #rheality Shot by @gauravsawn

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

 

क्या कहा था रिया चक्रवर्ती ने?
यूरोप ट्रिप के बारे में बताते हुए रिया ने आज तक से खास बातचीत में कहा- ''यूरोप के ट्रिप जाने वाले दिन सुशांत ने मुझे और सबको बताया कि उसको फ्लाइट में बैठने से बहुत क्लोस्ट्रोफोबिया है. इसके लिए वो एक दवाई लेता है. जिसका नाम है मोडाफिनी. और उसके पास वो दवाई हमेशा होती थी. उसने फ्लाइट में जाने से पहले वो दवाई खुद ही ले ली. उसे कोई प्रिस्क्रिप्शन वगैरह नहीं लेना पड़ा क्योंकि उसके पास पहले ही वो दवाई थी. संभवतः वो हर फ्लाइट से पहले लेते होंगे. वहां पहुंच कर पहले हम पैरिस लैंड हुए.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement