अनमोल अंबानी और कृशा शाह अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुके हैं. 20 फरवरी को कपल ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. शादी के बाद अब अनमोल और कृशा की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. न्यूलीवेड कपल की यह फोटो पिंकी रेड्डी ने शेयर की है. पिंकी एक फिलानथ्रोपिस्ट और आंत्रप्रेन्योर हैं. शेयर की गई फोटोज में अनमोल और कृशा के अलावा अभिषेक बच्चन भी देखे जा सकते हैं.
लाल जोड़े में कृशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कुंदन की जूलरी और हाथों में चूड़ा और कलीरें, कृशा का ब्राइडल लुक देखते ही बनता है. वहीं सिर पर पिंक पगड़ी और सफेद शेरवानी में अनमोल भी जंच रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर पिंकी ने कपल को शुभकामनाएं दी है. लिखा- 'खूबसूरत शादी. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें अनमोल और कृशा. पुराने दोस्तों से मिलकर अच्छा लगा, टीना और अनिल की मेहमान नवाजी शानदार रही.'
अनमोल अंबानी की शादी में बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था. श्वेता बच्चन, जया बच्चन और नव्या नवेली नंदा की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. अब वेडिंग डे से श्वेता और अभिषेक बच्चन की फोटो आई है. पिंकी रेड्डी ने एक साथ कई तस्वीरें साझा की है जिसमें सभी सेलेब्स देखे जा सकते हैं.
एक तस्वीर में वे टीना अंबानी के साथ नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में अभिषेक बच्चन भी हैं. अभिषेक ने रेड एंड पर्पल प्रिंटेड गलाबंद कुर्ता, ब्लू पायजामा और बेज कलर की पगड़ी पहनी हुई थी. एक अन्य फोटो में श्वेता बच्चन मल्टीकलर साड़ी में नजर आईं. हर तरफ रोशनी और सितारों से जगमगाती इस ग्रैंड वेडिंग की बात ही अलग थी.
अनमोल-कृशा की लव स्टोरी
अनमोल और कृशा की मुलाकात दोनों के परिवारों के जरिए हुई थी. अपनी पहली मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे के टच में बने हुए थे. दोनों ने अपने शेड्यूल से समय निकालकर जल्द से जल्द मिलने का प्लान किया था. दोस्तों ने यह भी बताया कि कृशा को खाने का शौक है और यही खाने के प्रति प्यार उन्हें और अनमोल को करीब लाया था.