टीवी पर आने वाला म्यूजिकल शो 'अंताक्षरी' शायद ही किसी ने ना देखा हो. 'अंताक्षरी' को अन्नू कपूर होस्ट किया करते थे. साल 1983 में फिल्म मंडी से अन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बॉलीवुड में इनको फिल्म 'उत्सव' से पहचान मिली, इस फिल्म के लिए अन्नू को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस इन अ कॉमिक रोल से भी नवाजा गया. आज अन्नू अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...
अन्नू कपूर का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा. शुरुआत में वह एक्टर नहीं बल्कि आईएएस बनना चाहते थे. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह नहीं बन सके. शुरुआती दिनों में उन्होंने चाय का स्टॉल लगाकर गुजारा किया. इसके अलावा वह उन्होंने लॉटरी की टिकट बेचकर भी गुजारा किया है.
प्रियंका ने कर दिया था रिजेक्ट!
अन्नू कपूर ने फिल्म सात खून माफ में प्रियंका चोपड़ा के सात पतियों में से एक का रोल निभाया था. लेकिन इस फिल्म की शूट के दौरान कुछ ऐसे किस्से हो गए थे, जिन्होंने बाद में विवाद का रूप ले लिया था. इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब अन्नू कपूर ने कहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ इंटीमेट सीन करने से इनकार कर दिया था. अन्नू ने तब इसकी वजह बताते हुए कहा था कि वे दिखने में अच्छे नहीं हैं और न ही हीरो हैं. अगर वे हीरो होते तो शायद प्रियंका उनके साथ इंटीमेट सीन कर लेतीं. ये विवाद काफी लंबा चला था.
65 की उम्र में हुए इंटीमेट
अन्नू कपूर ने अपनी करियर में कभी इतने बोल्ड सीन नहीं फिल्माए जितना कि इस एक सीरीज के लिए कर लिया. ऑल्ट बालाजी की पौरुषपुर सीरीज में उन्होंने अपने से कई साल छोटी फीमेल एक्टर संग कई इंटीमेट सीन शूट किए थे. अन्नू की इस सीरीज ने उस वक्त तहलका मचा दिया था. वहीं फैंस का अन्नू को एक संजीदा एक्टर के तौर पर देखने का नजरिया भी बदल गया था. 65 की उम्र में अन्नू कपूर का अचानक इस तरह के सीन्स देना सभी को हैरान कर गया था.
अन्नू ने की दो शादी
अन्नू कपूर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. खासतौर पर अन्नू कपूर की शादी-शुदा जिंदगी, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं. अन्नू कपूर की पत्नी अनुपमा अमेरिकन हैं, दोनों ने साल 1992 में शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही दोनों में खटपट शुरू हो गई और तलाक हो गया. इसके बाद अन्नू की जिंदगी में अरुणिता की एंट्री हुई, दोनों ने शादी की, कपल की एक बेटी भी हुई. लेकिन एक्टर को अपनी पहली पत्नी अनुपमा से फिर से लगाव हो गया. वो छुपकर अनुपमा से मिलने जाया करते थे. लेकिन कुछ वक्त बाद ही अन्नू की दूसरी पत्नी अरुणिता को उन पर शक होने लगा और जल्द ही उनके सामने पूरी सच्चाई थी.
सच जानने के बाद अरुणिता ने अन्नू कपूर से अलग होने का फैसला कर लिया. 2005 में अन्नू का दूसरा तलाक भी हो गया. अरुणिता से अलग होने के कुछ वक्त बाद अन्नू ने अपनी पहली पत्नी अनुपमा से ही 2008 में दोबारा शादी कर ली.