scorecardresearch
 

Antim Box Office Collection Day 1: सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस से बुरी खबर, उम्मीदों से बहुत दूर रह गई अंतिम

Antim The Final Truth Box Office Day 1 Collection: सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए माना जा रहा था कि ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया है. फैंस और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंतिम को नहीं मिला अच्छा ओपनिंग डे
  • उम्मीद से कम हुई है कमाई
  • सलमान के रोल को किया गया पसंद

सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को रिलीज हुई. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. सलमान खान ने फिल्म 'अंतिम' का जमकर प्रमोशन भी किया. 'अंतिम' को लेकर सलमान खान के साथ-साथ ट्रेड एनालिस्ट्स को भी अच्छी कमाई की उम्मीद थी. लेकिन यह फिल्म अपने पहले दिन बड़ा कलेक्शन करने में नाकाम हो गई है.

Advertisement

उम्मीद से कम रही 'अंतिम' की कमाई

सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए माना जा रहा था कि ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया है. फैंस और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, ‘अंतिम’ ने 4.25 से 4.50 करोड़ तक का कलेक्शन अपने ओपनिंग डे पर किया है. हालांकि माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

Antim: The Final Truth Twitter Review: दर्शकों को पसंद आया सलमान का नया अवतार, फिल्म को बताया पैसा वसूल

‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में सलमान खान एक सिख पुलिसवाले की भूमिका में हैं. इस फिल्म में पहली बार अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ काम किया है. आयुष ने 'अंतिम' में एक गैंगस्टर का रोल निभाया है. कोरोना महामारी के बाद यह सलमान खान की थियेटर लगने वाली पहली फिल्म है. 

Advertisement

सलमान खान की फिल्म, 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. इस फिल्म टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में एंट्री ली है. महिमा मकवाना की जोड़ी आयुष शर्मा के साथ जमी है. महेश मांजरेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है. ट्विटर पर रिलीज के बाद फिल्म 'अंतिम' के खूब चर्चे हुए थे. फैंस को सलमान का रोल और अवतार काफी पसंद आया था. 

 

Advertisement
Advertisement