भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने सुरों से फैंस के दिल में खूब जगह बनाई है. उन्होंने ऐसी लागी लगन, रंग दे चुनरिया, मैं नहीं माखन खायो जैसे कई सुपरहिट भजन गाए हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस सीजन 8 का भा हिस्सा रहे थे. हाल ही में उन्होंने नया घर लिया है, जहां आजतक की टीम ने उनके साथ पूरा एक दिन बिताया और होम टूर किया.
अनूप ने अपने नए घर की झलक दिखाई, और बताया कि कैसे उन्होंने इसका कोना कोना सजाया है. उनके घर की सैर कर आजतक ने अनूप के बारे में कुछ खास बातें भी जानी. अनूप ने अपने नए घर के बारे में बात करते हुए कहा कि दिवाली हर किसी के लिए शुभ होती है. उम्मीद करता हूं सब अच्छा ही होगा.
समुद्र का विशाल नजारा
अनूप ने अपने घर की झलक दिखाई, जहां देवी देवताओं की अलग अलग तरह की मूर्तियां देखने को मिली. सिंगर ने अपने घर को गणपति, कान्हा, नटराज की मूर्ति और मां दूर्गा स्वरूप की कई मूर्तियों से सजाया है, जो कि बेहद दिव्य महसूस कराता है. अनूप ने कहा- इस घर की विशेषता ये है कि धूप सामने आती है. और निकलते के साथ ही समूद्र दर्शन होते हैं. ये जो विशालता है, गहराई है यही चीज है जो मिसिंग होती है, लाइफ में. मैंने घर में सरस्वती, मीराबाई को विराजमान कराया है. पिता जी की कृपा से सब है, तो उनकी बड़ी सी फोटो लगाई है. मेरी पत्नी मेधा, जो नहीं रहीं. माता जी है.
रामायण-गीता का विशेष स्थान
अनूप ने अपने मंदिर की भी झलक दिखाई, जहां सभी भगवानों का समागम दिखा और कहा कि ये मेरा घर है तो संगीत से जुदा दिख ही नहीं सकता. संगीत वाद्य भी आपको दिखेंगे. घर की दीवारों पर उनकी और पत्नी मेधा की पसंदीदा पेंटिंग्स भी लगी हैं. वहीं उनके अचीव किए पुरस्कारों का भी एक अलग कोना है. अनूप ने अपने घर में रामायण और भगवत गीता को अलग जगह दी है.
अनूप ने अपने घर को तमाम अलग अलग तरह की आकृतियों से सजाया है. भजन सम्राट ने हॉल रूम से लेकर बेडरूम तक को भगवान-संगीत औरसांस्कृतिक चीजों से सजाया है. उनके घर के कोने कोने में एक सुकून बसता है, जो अनूप की पर्सनैलिटी को दर्शाता है. अनूप ने जाते जाते सास बहू और बेटियां की टीम के लिए स्पेशल भजन तक गाया और कहा कि प्रभू से हम प्रार्थना करते हैं कि हमारी जो कमियां हैं उस ओर आप ध्यान मत दो, हमें बस अपने चरणों में स्थान दो.