scorecardresearch
 

Hanuman Chalisa-Azan Controversy: हनुमान चालीसा-अजान पर बोले Anup Jalota- दोनों सुरीले, बस तेज आवाज का पक्षधर नहीं

हनुमान चालीसा और अजान विवाद पर गजल सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने अपना बयान दिया है. उन्होंने इस विवाद पर तेज आवाज के व‍िरोध में अपनी राय रखते हुए कहा क‍ि हनुमान चालीसा और अजान दोनों ही सुरीले हैं, पर आवाज उतनी ही रखें जिससे माधुर्यता बनी रहे.

Advertisement
X
अनूप जलोटा
अनूप जलोटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हनुमान चालीसा-अजाव व‍िवाद पर बोले अनूप जलोटा
  • तेज आवाज के पक्ष में नहीं भजन सम्राट

लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पर लगातार गहमागमी है. लगातार इन मसलों पर सियासी बयानबाजी हो रही हैं. इस कंट्रोवर्सी पर अब भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने भी अपनी बात रखी है. गोरखपुर में आयोज‍ित एक कार्यक्रम में पहुंचे अनूप जलोटा ने हनुमान चालीसा और अजान को लेकर छिड़े विवाद पर दो टूक बात कही है. 

Advertisement

अनूप जलोटा ने हनुमान चालीसा और अजान विवाद पर कहा- अजान में भी सुर बसते हैं. कान्हा बांसुरी लिए तान लगाते हैं. हमारे यहां हनुमान चालीसा और अजान दोनों ही संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है. हनुमान चालीसा और अजान दोनों ही सुरीले हैं. दोनों का ही बहुत महत्व है. हमारे देश में बहुत अच्छा कानून है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च कहीं भी तेज आवाज नहीं होनी चाहिए. जिससे किसी दूसरे को इससे तकलीफ ना हो. आवाज उतनी ही रखें जिससे माधुर्यता बनी रहे.

फिल्म 'आचार्य' में जब Sonu Sood ने मारी एंट्री तो थिएटर में होने लगी नोटों की बारिश, Video

गोरखपुर से अनूप जलोटा का 40 साल पुराना नाता 

गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शन‍िवार देर शाम स्वर सागर संगीत विद्यालय की ओर से आयोजित बचपन से पचपन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें अपने भजन से लोगों को मंत्रमुग्ध करने आए अनूप जलोटा ने गोरखपुर से खुद का 40 साल पुराना नाता बताया. स्वर सागर संस्था की अध्यक्ष और अधिवक्ता सुनीषा श्रीवास्तव की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे भजन गाना पसंद करते हैं. वे भजन गायक हैं. भजन तेज आवाज में बजा दिया जाए, तो किसी के भी कान को तकलीफ हो सकती है.

Advertisement

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा क‍ि वे खुद भी 10 बजे तक गाते हैं, तो कहा जाता है कि बहुत अच्छा गा रहे हैं. उसके बाद गाएंगे, तो पुलिस आ जाएगी. 10 बजे के बाद वे स्वयं कह देते हैं कि समय हो गया. इतनी ही सीमा निर्धारित है. कार्यक्रम अब बंद करें. वे भक्ति संगीत के साथ राष्ट्र प्रेम के गीत भी गाते हैं जिससे राष्ट्र के प्रति लोगों का प्रेम भी बढ़ता जाए. 

योगी आद‍ित्यनाथ की तारीफ में अनूप जलोटा ने कही ये बात 

अनूप जलोटा ने इस मामले के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे 40 वर्ष से गोरखपुर को देख रहे हैं. 10 साल पहले जो गोरखपुर आया हो, उसे यहां ले आइए तो उसे पता नहीं चलेगा कि ये वही शहर है. इतना गोरखपुर तरक्की कर चुका है. तब और अब में कितना फर्क है, ये आप खुद महसूस कर सकते हैं. 

Akshay Kumar की ट्रोलिंग से लिया सबक! KGF स्टार Yash ने ठुकाराई पान मसाला ब्रांड की डील, ऑफर हुए थे करोड़ों 

उन्होंने कहा कि जहां पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए वे आए हैं, वहां पर सामने रामगढ़ताल झील मरीन ड्राइव जैसा एहसास देती है. गोरखपुर के जिस इलाके में गुंडई हुआ करती थी, वहां मेला लगता है. मुंबई जैसा एहसास हो रहा है. वे गोरखपुर दूरदर्शन में एक रिकार्डिंग करके आ रहे हैं. यहां उन्होंने लोकल कलाकारों के साथ कार्यक्रम रिकार्ड किए हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement