scorecardresearch
 

जल्द आएगी अनुपम खेर की 519वीं फिल्म, 36 हजार फीट की ऊंचाई से की अनाउंसमेंट

अनुपम खेर ने साल 1984 में फिल्म सारांश से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे अपने निगेट‍िव किरदारों और कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं. 37 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में कायम अनुपम हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपम खेर की 519वीं फिल्म
  • अटलांट‍िक महासागर के ऊपर की किया ऐलान
  • हॉलीवुड में भी एक्टर का जलवा

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर बहुत ही जल्द अपनी 519वीं फिल्म करने वाले हैं. उन्होंने 36000 फीट की ऊंचाई से इस फिल्म का ऐलान किया है. अनुपम ने अटलांट‍िक महासागर के ऊपर एयरप्लेन में सफर करते हुए वीड‍ियो शेयर क‍िया है. इस वीड‍ियो के साथ ही अनुपम ने फिल्म की अनाउंसमेंट की है. 

Advertisement

एक्टर ने लिखा 'प्रभु की अपार कृपा रही है मुझ पर !! कभी सोचा नहीं था मैंने कि मैं अपनी 519वीं फिल्म की घोषणा अटलांट‍िक महासागर के ऊपर 36000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज से करूंगा. लेकिन दोस्तों, मैं ऐसे ही तो नहीं कहता कि लाइफ में कुछ भी हो सकता है, जय हो...जल्द ही पूरी ड‍िटेल्स आएंगी.'

फैंस ने दी शुभकामनाएं 

वीड‍ियो में अनुपम एयरप्लेन से बाहर का दृश्य दिखाते नजर आ रहे हैं. साथ ही अपनी लोकेशन यानी अटलांट‍िक महासागर का मैप भी दिखाया है. अनुपम के चाहने वालों ने एक्टर की 519वीं फिल्म के लिए उन्हें बधाई दी है. कई ने उन्हें इस संख्या को 1000 में बदलने की भी शुभकामनाएं दी है. 

हॉलीवुड में भी जमाई धाक 

अनुपम खेर ने साल 1984 में फिल्म सारांश से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे अपने निगेट‍िव किरदारों और कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं. 37 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में कायम अनुपम हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement

राहुल वैद्य को जूता चुराई की रस्म में मिला दोस्त से धोखा, बोले- मुझे बड़ा फटका लगा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

ये है अनुपम की फिल्में 

अनुपम ने उत्सव, आख‍िरी रास्ता, कर्मा, अल्लाह राखा, जीवा, संसार, मोहरे, बीस साल बाद, पेस्टोन्जी, तेजाब, राम लखन, मैं तेरा दुश्मन, निगाहें, चालबाज, त्रिदेव, जख्म, दिल, शहंशाह, त्रिनेत्र, सौदागर, लम्हे, हम, दिल है कि मानता नहीं, बेटा, शोला और शबनम, खलनायक, तड़ीपार, डर, दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे, मिस्टर बेचारा, सात रंग के सपने, मोहब्बतें, धड़कन, रिफ्यूजी, कुछ कुछ होता है समेत 518 फिल्मों में अपने अभ‍िनय की अनूठी मिसाल पेश की है.

 

Advertisement
Advertisement