गंजेपन की समस्या का कोई भी सटीक इलाज आज तक ढूंढ़ा नहीं जा सका है. आज भी इस समस्या से बहुत सारे लोग परेशान हैं साथ ही युवाओं में भी ये समस्या देखने को मिल रही है. एक वक्त ऐसा था जब इस समस्या का सामना एक्टर अनुपम खेर को भी करना पड़ा था. अनुपम खेर आज इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्टर हैं और उन्होंने पिछले 4 दशकों में अपनी एक्टिंग से सभी को काफी इंप्रेस किया है. मगर झड़ते बालों की वजह से उन्हें भी इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक्टर ने झड़ते बालों की समस्या पर एक बेहद फनी गाना भी बनाया है. वे इस गाने को पहले भी शेयर कर चुके हैं मगर एक बार फिर से एक्टर ने ये गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
एक्टर ने ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे यही गाना गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना ये पैरॉडी सॉन्ग 'ए मेरे उजड़े बालों' खुद लिखा है और वे इसे अपनी आवाज में गा रहे हैं. वीडियो काफी फनी नजर आ रहा है. वैसे अनुपम खेर इस गाने को पहले भी गा चुके हैं. गाना शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- दुनिया भर के गंजों को समर्पित. आज से 40 साल पहले जब मैं मुंबई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आया था तो मेरे बाल झड़ रहे थे और अस्त व्यस्त थे. लोग इसे मेरी किस्मत कहते थे और मैं इसे अपनी खासियत कहता था. ऐसे में मैंने खुद को और जमाने को हंसाने के लिए गंजो पर ये गाना लिखा.
दुनिया भर के गंजों को समर्पित..
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 19, 2021
आज से 40 साल पहले जब मैं मुंबई फ़िल्मों में अपनी क़िस्मत आज़माने आया था तो मेरे बाल झड़ रहे थे और अस्त व्यस्त थे।लोग इसे मेरी क़िस्मत कहते थे और मैं इसे अपनी खासियत कहता था।ऐसे में मैंने ख़ुद को और ज़माने को हंसाने के लिए गंजो पर ये गाना लिखा।🙏🤣 pic.twitter.com/EP3aUcWfmH
साल 2021 में इस प्रोजेक्ट का हैं हिस्सा
बता दें कि अनुपम खेर अपने जीवन को एक इंस्पिरेशन के तौर पर देखते हैं. वे अपने जीवन को स्टेज शो के जरिए "कुछ भी हो सकता है" के नाम से जगह-जगह प्रस्तुत भी करते रहते हैं. एक्टर के इस शो से बहुत लोगों को इंस्पिरेशन मिलते है और इसे हर जगह पसंद भी किया जाता है. इसमें वे अपने बचपन के दिन और लव लाइफ से लेकर अपने जीवन के शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में भी बताते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर साल 2019 में द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर और वन डे जस्टिस डिलिवर्ड में नजर आए थे. साल 2021 में वे फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आएंगे.