scorecardresearch
 

Box Office पर फ्लॉप आमिर-अक्षय, Anupam Kher दे रहे बैक टू बैक हिट, बोले- मेरी तो निकल पड़ी

द कश्मीर फाइल्स के बाद अनुपम खेर की कार्तिकेय 2 सफलता के झंडे लहराती दिख रही है. तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 16.30 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. फिल्म की सक्सेस से खुश अनुपम खेर ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर की है और कहा कि मेरी तो निकल पड़ी.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

इन दिनों अनुपम खेर (Anupam Kher) के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक तरफ जहां आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर बैक टू बैक हिट फिल्म्स दिये जा रहे हैं. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ मूवी कार्तिकेय 2 का बोलबाला है. फिल्म की सक्सेस की खुशी में अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement

अनुपम खेर की निकल पड़ी
द कश्मीर फाइल्स के बाद अनुपम खेर की कार्तिकेय 2 सफलता के झंडे लहराती दिख रही है. तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 16.30 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. कार्तिकेय 2 में अनुपम खेर ने धन्वंतरी वेदपाठक का रोल अदा किया है. द कश्मीर फाइल्स के बाद ये उनकी दूसरी हिट फिल्म है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों से बेहद प्यार मिल रहा है. फिल्म की सक्सेस देखते हुए अनुपम खेर ने एक खुशी भरा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. एक्टर लिखते हैं, मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों. द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी कार्तिकेय 2 फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है. पूरी टीम को फिल्म की सफलता की बधाई. सच में कुछ भी हो सकता है. 

दर्शकों को पसंद आई फिल्म 
कार्तिकेय 2 13 अगस्त को रिलीज हुई थी, जो कि एक मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म है. फिल्म का डायरेक्शन चंदू मोंदेती (Chandoo Mondeti) ने किया है. फिल्म का पहला पार्ट 2014 में आया था, जो कि सुपरहिट रहा था. कार्तिकेय की सक्सेस के बाद इसका दूसरा पार्ट बनाया गया और वो भी सुपरहिट साबित हो रहा है. कार्तिकेय 2 में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन और अनुपम खेर ने अहम रोल अदा किया है. 

Advertisement

एक तरफ जहां कार्तिकेय 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है. वहीं आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती दिखीं. अब देखा जाये, तो ये फिल्म और फिल्म की स्टारकास्ट के लिये एक बड़ी अचीवमेंट है, जिसकी खुशियां सेलिब्रेट करना बनता है.  

 

Advertisement
Advertisement