अनुपम खेर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर तो हैं ही, साथ ही वह हॉलीवुड में भी जाने जाते हैं. अनुपम पिछले दो सालों से अमेरिकन टीवी शो न्यू एम्स्टर्डम में काम कर रहे थे, जिसे अब उन्होंने छोड़ दिया है. एनसीबी नेटवर्क के मेडिकल ड्रामा शो में अनुपम खेर, डॉक्टर विजय कपूर की भूमिका निभा रहे थे. हालांकि डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह शो के सीजन 3 में नजर नहीं आएंगे.
इस तरह शो से बाहर होगा अनुपम का किरदार?
न्यू एम्स्टर्डम शो Bellevue Hospital और उसके स्टाफ की कहानी है. खबर के मुताबिक, आने वाले सीजन में हॉस्पिटल के स्टाफ से एक डॉक्टर कम हो जाएगा और टीम को बताया जाएगा कि डॉक्टर विजय कपूर ने अस्पताल से इस्तीफा दे दिया है.
इस शो के सीजन 3 में अस्पताल के स्टाफ को कोविड क्राइसिस से लड़ते हुए दिखाया जा रहा था. Bellevue Hospital के स्टाफ के साथियों को भी यह वायरस हुआ था, जिसमें डॉक्टर कपूर (अनुपम का किरदार) भी शामिल थे. इसके बाद शो में विजय कपूर की ओपन हार्ट सर्जरी होते भी दिखाई गई थी.
किरण खेर हैं अनुपम के शो छोड़ने की वजह?
वैसे तो अनुपम खेर ने आधिकरिक रूप से शो को छोड़ने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों से माना जा रहा है कि उन्होंने इस शो को पत्नी किरण खेर के कैंसर से लड़ने के कारण छोड़ा है. कुछ हफ्तों पहले किरण खेर के बारे में खबर आई थी कि वह मल्टीप्ल माइलोमा नाम के कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करवा रही हैं.
अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर ने किरण की बीमारी को लेकर बयान भी जारी किया था. उन्होंने बताया था, ''सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं, ''अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है. वह फिलहाल अपना इलाज करवा रही हैं और हमें पता है कि वह इससे पहले से ज्यादा ताकतवर होकर बाहर निकलेंगी.''
शो न्यू एम्स्टर्डम की बात करें तो इसे डेविड स्कूलनर ने बनाया है. इस शो की शुरुआत साल 2018 में हुई थी और अनुपम खेर इसके रेगुलर किरदारों में से एक हैं. उनके साथ शो में रायण एग्गोल्ड, फ्रीमा आग्येमेन, जोको सिम्स, टायलर लबीन संग अन्य काम कर रहे हैं.