scorecardresearch
 

अनुपम खेर ने दिलीप कुमार की फिल्म के लिए तुड़वाई नाक, साथ काम करते वक्त मिली वॉर्निंग- 'ये पठान का हाथ है...'

अनुपम ने अब बताया है कि कैसे वो दिलीप कुमार की फिल्म देखने के चक्कर में चोटिल हुए थे. और बाद में जब उन्हें दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका मिला तो क्या कुछ हुआ. अनुपम ने बताया कि दिलीप कुमार के लिए उनके प्यार से 'कर्मा' फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई चिंता में आ गए थे.

Advertisement
X
'कर्मा' फिल्म में अनुपम खेर, दिलीप कुमार
'कर्मा' फिल्म में अनुपम खेर, दिलीप कुमार

बॉलीवुड लेजेंड दिलीप कुमार न जाने कितने ही एक्टर्स के लिए इंस्पिरेशन रहे हैं. हमारे दौर के सुपरस्टार शाहरुख खान, महानायक अमिताभ बच्चन और कई बड़े-बड़े कलाकार दिलीप साहब से इंस्पायर होकर एक्टिंग में उतरे. उन्हीं में से एक हैं अनुपम खेर. हालांकि, अनुपम उन चंद खुशनसीब एक्टर्स में से हैं जिन्हें दिलीप कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. 

Advertisement

अनुपम ने अब बताया है कि कैसे वो एक बार दिलीप कुमार की फिल्म देखने के चक्कर में चोटिल हुए थे. और बाद में जब उन्हें दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका मिला तो क्या कुछ हुआ. अनुपम ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर करते हुए बताया कि कैसे दिलीप कुमार के लिए उनके प्यार से 'कर्मा' फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई चिंता में आ गए थे. 

दिलीप कुमार की फिल्म के लिए अनुपम ने तुड़वाई नाक 
रेडियो नशा के साथ एक बातचीत में अनुपम ने, अपनी जवानी के दिनों का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वो दिलीप कुमार के कितने बड़े फैन थे. वो दिलीप कुमार की फिल्म 'गोपी' देखने थिएटर पहुंचे थे और उन्होंने टूटी नाक के साथ फिल्म देखी थी. 

अनुपम ने बताया, 'जब टिकट खिड़की खुलती थी तो लोग अंदर घुसने के लिए पागल हो जाते थे. 'गोपी' का एक टिकट लेने के चक्कर में किसी ने मुझे धक्का दे दिया और किसी दूसरे का पैर मेरे चेहरे पर लगा. तो मैंने टूटी नाक के साथ फिल्म देखी, लेकिन मुझे बड़े पर्दे पर वो फिल्म देखने का एक-एक मोमेंट बहुत अच्छा लगा.' 

Advertisement

सालों बाद जब अनुपम को 'कर्मा' में दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका मिला तो वो बस सुपरस्टार को देखते ही रह गए थे. अनुपम ने बताया, 'मैं 'अर्जुन' के लिए शूट कर रहा था जो सुबह 5 बजे निपटा. वहां से मैं सीधा 7 बजे 'कर्मा' के सेट पर पहुंच गया. मेकअप और नकली दाढ़ी के साथ पूरी तरह तैयार. दिलीप साहब 11 बजे तक आए, वो किंग थे और अपने तरीके से काम करते थे.' 

अनुपम ने बताया कि जो सीन था उसमें उन्हें दिलीप कुमार के सामने दो पेज के डायलॉग बोलने थे, जबकि उन्हें बस सामने खड़े खड़े सुनना था. अनुपम नर्वस थे और बार-बार रिहर्सल कर रहे थे. जबकि दिलीप साहब सीन टाले जा रहे थे. 

दिलीप कुमार ने अनुपम को दी वॉर्निंग
अनुपम ने कहा, 'जब वो सेट पर आए तो उन्होंने ब्रेकफास्ट किया और उन्हें सिल्वरवेयर में चाय सर्व की गई थी. फिर उन्होंने कहा- 'चलिए लंच के बाद काम करते हैं. वो आखिरकार 3 या 4 बजे आए और फिर अगले दिन तक के लिए शूट टाल दिया. इस सब के बीच मैं पूरी तरह जादू में डूबा हुआ उन्हें ही देख रहा था. सुभाष जी ('कर्मा' के डायरेक्टर) मुझे साइड पर लेकर गए और बोले- 'तुम मुझे पंगे में डाल दोगे. जिस तरह तुम उन्हें देख रहे हो ऐसा लग रहा है तुम्हें उनसे प्यार है. याद रखो तुम विलेन हो!' मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि असल शूट में ऐसा कुछ नहीं होगा.' 

Advertisement

अनुपम ने आगे बताया कि उन्होंने दिलीप कुमार से सीन में पूरे जोर से खुद को थप्पड़ मारने की बात कही. लेकिन मेगास्टार ने उल्टा उन्हें ही वार्निंग दे डाली. अनुपम ने आगे कहा, 'दिलीप साहब ने मुझे कहा- 'ये पठान का हाथ है, मुंह टेढ़ा हो जाएगा.' अनुपम ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि दिलीप कुमार सभी का बहुत हौंसला बढाते थे और उन्होंने ये भविष्यवाणी भी की थी कि उनका करियर बहुत लंबा चलेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement