आज कल हर जगह बॉलीवुड Vs साउथ की डिबेट चल रही है. एक तरफ जहां बैक टू बैक बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप जा रही हैं. वहीं साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है इस पर कई बातें हो चुकी हैं. बहुत से लोग मुद्दे पर अलग-अलग राय देते दिख रहे हैं. वहीं अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप होने की वजह बताई है.
क्यों फ्लॉप है बॉलीवुड?
एक वक्त था जब बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया करती थीं. आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की फिल्में देखने के लिये भीड़ उमड़ती थी. पर अब वक्त बदल गया है. हर ओर बॉलीवुड फिल्मों को निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं. आखिर क्या वजह है, जो दिन पर दिन बॉलीवुड फिल्मों का मैजिक खोता जा रहा है? अनुपम खेर ने ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर खुल कर बात की है.
अनुपम खेर कहते हैं, मैंने तेलुगू में एक और फिल्म की. मैंने तमिल में भी एक फिल्म की और अब मैं एक मलयालम फिल्म में भी काम करने वाला हूं. मैं फर्क नहीं कर रहा हूं, लेकिन उनका सिनेमा रेलवंट है. वो हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं. वहीं हम बॉलीवुड में स्टार्स बेच रहे हैं. अनुपम खेर ने ऐसा कह कर बता दिया है कि बॉलीवुड फिल्मों में कहानियों की दिक्कत है. ये भी सच है कि कहानी के दम पर ही फिल्में चलती हैं. वो वक्त गया जब सिर्फ लोग स्टार के लिये सिनेमाहाल भागे चलेे जाते थे.
बैक टू बैक हिट फिल्म दे रहे अनुपम
एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में दर्शक जुटाने की मशक्कत में लगी हैं. वहीं अनुपम खेर बैक टू बैक हिट फिल्म देने में लगे हैं. द कश्मीर फाइल्स के बाद अनुपम खेर की 'कार्तिकेय 2' भी धमाल मचा रही है. फिल्म की सक्सेस से खुश अनुपम खेर ने इसे लेकर इंस्टा पोस्ट भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों. द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी 'कार्तिकेय 2' फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है.
अनुपम खेर ने तो बता दिया कि बॉलीवुड फिल्मों क्यों पिट रही हैं. आपको क्या लगता है उन्होंने सही कहा या गलत?