बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव रहने वाले सितारों में से हैं. अनुपम के इंस्टा पर आपको उनकी मां दुलाई के साथ अनेकों वीडियोज मिल जाएंगे. जो मां-बेटे की क्यूट नोंकझोंक और बॉन्डिंग को दिखाते हैं. अनुपम खेर के उनकी मां के साथ ये वीडियो काफी मजेदार होते हैं, जो किसी का भी दिन बना सकते हैं.
अनुपम खेर ने शेयर किया मां का मजेदार वीडियो
अब एक्टर ने मां के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी मां की सोच कितनी प्रोग्रेसिव है. वीडियो में अनुपम खेर ने अपनी मां के साथ प्रैंक खेलने की कोशिश की. लेकिन ये क्या उल्टा उनका ही पोपट बन गया. अनुपम खेर अपनी मां को ये कहकर प्रैंक खेलते हैं कि उनके बेटे सिकंदर खेर ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है. एक्टर को लगा था कि उनकी मां पोते की शादी की खबर सुनकर शॉक्ड होंगी और नाराज होंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अनुपम खेर की मां खुश जो हुईं और बेटे को नाराज होने पर डांट लगाने लगीं.
माँ ने किया मेरा पोपट!😬@sikandarkher ने शूटिंग से शादी की 1 तस्वीर भेजी।मैंने मज़ाक में माँ को फ़ोटो दिखाते हुए कहा कि सिकंदर ने हमें बिना बताए शादी कर ली।ये सोच के ही वो अपसेट हो जाएगी।परंतु….🙃।आप भी उनकी बातें सुनकर दंग रह जाएंगें! जय हो।😂👏 Most progressive #DulariRocks pic.twitter.com/3y6D2lZ3k0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 7, 2021
कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा- मां ने किया मेरा पोपट! सिकंदर खेर ने शूटिंग से शादी की 1 तस्वीर भेजी. मैंने मजाक में मां को फोटो दिखाते हुए कहा कि सिकंदर ने हमें बिना बताए शादी कर ली. ये सोच के ही वो अपसेट हो जाएगी. परंतु….🙃. आप भी उनकी बातें सुनकर दंग रह जाएंगे! जय हो।😂👏 Most progressive #DulariRocks
Arjun Kapoor ने लेडीलव Malaika को दिया रोमांटिक सरप्राइज, समंदर किनारे किया डिनर डेट
वीडियो में जैसे ही अनुपम खेर मां को बताते हैं कि सिकंदर ने शादी कर ली. उनकी मां दुलारी खुश होते हुए कहती हैं ये तो अच्छी बात है. कोई बात नहीं. मेरे कलेजे ने ठंड पाई, मेरा एक बूंद खून बढ़ गया है. अनुपम खेर बताते हैं कि गुस्से में उन्होंने बहू की शक्ल तक नहीं देखी. उनकी मां कहती हैं कि शुक्र कर उसने बताया तो वो भागा नहीं, शादी कर ली. अनुपम खेर मां को सिकंदर खेर की शादी की फोटो दिखाते हैं. उन्हें लड़की पसंद आती है. अंत में अनुपम खेर बताते हैं कि सिकंदर ने शादी नहीं की, ये शूटिंग की फोटो है.