scorecardresearch
 

The Kashmir Files: 'आपकी फिल्म ने दिल दहला दिया', अनुपम खेर ने ट्वीट किया लोगों का रिएक्शन

अनुपम अपनी फ‍िल्म की कामयाबी पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर द कश्मीर फाइल्स देखने वालों के रिएक्शन बताए हैं. फ‍िल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर तीसरे द‍िन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है.

Advertisement
X
अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)
अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपम खेर की फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स
  • द कश्मीर फाइल्स पर लोगों का रिएक्शन

अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी पसंद की जा रही है. क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस, दोनों ने फिल्म को सराहा है. फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ से ओपन‍िंग की थी, जो कि दूसरे और तीसरे दिन डबल मुनाफे के साथ और आग बढ़ता रहा. लोगों ने सोशल मीड‍िया पर काफी अच्छे रिएक्शंस दिए हैं. अब अनुपम खेर ने भी फ‍िल्म पर मिली कॉम्प्लीमेंट्स का जिक्र किया है. 

Advertisement

उन्होंने फिल्म से अपनी कुछ फोटोज के साथ एक ट्वीट किया है. वे लिखते हैं- 'जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें- आपकी #TheKashmirFiles देखी! Sorry! हमें पता ही नहीं था क‍ि #KashmirPandits के साथ ये सब हुआ था. और फ‍िर सिक्योर‍िटी ऑफ‍िसर कहते हैं- खेर साहब, आपकी फ‍िल्म ने दहला दिया है. तो इसका मतलब है हमारी फ‍िल्म लोगों के दिलों तक जा रही है, झकझोर रही है, जय हो!'

The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन 'द कश्मीर फाइल्स' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, दूर नहीं 50 करोड़ का आंकड़ा

तीसरे दिन फिल्म का जबरदस्त BO 

अनुपम अपनी फ‍िल्म की कामयाबी पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं फ‍िल्म कह सफलता का सबूत इसका बढ़ता बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शन‍िवार 8.50 करोड़ और तीसरे दिन रव‍िवार को 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि टोटल 27.15 करोड़ है. 

Advertisement

कश्मीरी पंड‍ितों की है कहानी 

विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स, उन कश्मीरी पंड‍ितों की कहानी है जो 1990 में नरसंहार का श‍िकार हुए थे. इस त्रासदी में कई घर उजड़ गए. इसी कहानी को विवेक ने द कश्मीर फाइल्स में पिरोया है. 

The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स

पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म को सराहा है. एक्टर अक्षय कुमार ने भी अनुपम के लिए एक ट्वीट किया था. वे लिखते हैं- '#TheKashmirFiles में आपके @anupamkher परफॉर्मेंस के बारे में कई शानदार बातें सुन रहा हूं. ऑड‍ियंस को बड़ी संख्या में वापस सिनेमा में जाते देखकर अच्छा लग रहा है. जल्द ही फ‍िल्म देखूंगा. जय अंबे.' सेलेब्स के रिव्यूज के अलावा कुछ रिपोर्ट्स यहां तक हैं क‍ि द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लोगों की आंखों में आंसू भर आए थे.    


 

Advertisement
Advertisement