अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी पसंद की जा रही है. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ने फिल्म को सराहा है. फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ से ओपनिंग की थी, जो कि दूसरे और तीसरे दिन डबल मुनाफे के साथ और आग बढ़ता रहा. लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिएक्शंस दिए हैं. अब अनुपम खेर ने भी फिल्म पर मिली कॉम्प्लीमेंट्स का जिक्र किया है.
उन्होंने फिल्म से अपनी कुछ फोटोज के साथ एक ट्वीट किया है. वे लिखते हैं- 'जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें- आपकी #TheKashmirFiles देखी! Sorry! हमें पता ही नहीं था कि #KashmirPandits के साथ ये सब हुआ था. और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर कहते हैं- खेर साहब, आपकी फिल्म ने दहला दिया है. तो इसका मतलब है हमारी फिल्म लोगों के दिलों तक जा रही है, झकझोर रही है, जय हो!'
जब airport पर आपको 12-15 लोग बोलें,”आपकी #TheKashmirFiles देखी! Sorry! हमें पता ही नहीं था कि #KashmiriPandits के साथ ये सब हुआ था।” और फिर security officer कहे,” खेर साहब! आपकी फ़िल्म ने दहला दिया!” तो इसका मतलब है हमारी फ़िल्म लोगों के दिलों तक जा रही है।झकझोर रही है! जय हो!🙏 pic.twitter.com/R4WOkOM1KO
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 14, 2022
तीसरे दिन फिल्म का जबरदस्त BO
अनुपम अपनी फिल्म की कामयाबी पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म कह सफलता का सबूत इसका बढ़ता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि टोटल 27.15 करोड़ है.
कश्मीरी पंडितों की है कहानी
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स, उन कश्मीरी पंडितों की कहानी है जो 1990 में नरसंहार का शिकार हुए थे. इस त्रासदी में कई घर उजड़ गए. इसी कहानी को विवेक ने द कश्मीर फाइल्स में पिरोया है.
The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म को सराहा है. एक्टर अक्षय कुमार ने भी अनुपम के लिए एक ट्वीट किया था. वे लिखते हैं- '#TheKashmirFiles में आपके @anupamkher परफॉर्मेंस के बारे में कई शानदार बातें सुन रहा हूं. ऑडियंस को बड़ी संख्या में वापस सिनेमा में जाते देखकर अच्छा लग रहा है. जल्द ही फिल्म देखूंगा. जय अंबे.' सेलेब्स के रिव्यूज के अलावा कुछ रिपोर्ट्स यहां तक हैं कि द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लोगों की आंखों में आंसू भर आए थे.