scorecardresearch
 

मुंबई में किराए के घर में रहते हैं अनुपम खेर, मगर शिमला में मां के लिए खरीदा एक घर

अनुपम ने एक इंटरव्यू में कहा- मुंबई में मेरा खुद का घर भी नहीं है. मैं किराए के घर में रहता हूं. 4-5 साल पहले मैंने डिसाइड किया कि मैं कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदूंगा. मैंने केवल 4 साल पहले शिमला में एक घर अपनी मां के लिए खरीदा है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्सर चर्चा में रहते हैं अनुपम खेर
  • नीना गुप्ता संग फिल्म में आएंगे नजर
  • मुंबई में नहीं अनुपम खेर का खुद कोई घर

एक्टर अनुपम खेर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने इस सब के लिए बहुत मेहनत की है. अनुपम की एक्टिंग भी फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपम मुंबई में किराए के घर में रहते हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में खुलासा किया कि मुंबई में वो जिस फ्लैट में रहते हैं वो उनका खुद का नहीं है. वो किराए का घर है. उन्होंने आज तक केवल एक प्रॉपर्टी खरीदी है शिमला में अपनी मां दुलारी के लिए. 

Advertisement

अनुपम के पास मुंबई में नहीं खुद का घर 
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अनुपम ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मुंबई में मेरा खुद का घर भी नहीं है. मैं किराए के घर में रहता हूं. 4-5 साल पहले मैंने डिसाइड किया कि मैं कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदूंगा. मैंने केवल 4 साल पहले शिमला में एक घर अपनी मां के लिए खरीदा है.'
 
बता दें कि अनुपम की मां शिमला में कई सालों तक किराए के घर में रही हैं, इसलिए वो खुद का एक घर चाहती थीं. अनुपम अपनी मां को कुछ स्पेशल देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपनी मां के लिए खास घर खरीदा. अनुपम ने अपनी मां दुलारी के रिएक्शन के बारे में भी बताया. अनुपमा की मां ने घर देख कहा था- 'आपका दिमाग खराब है, मुझे नहीं चाहिए इतना बड़ा घर.' उन्होंने अनुपम को डांटा.

Advertisement


अरमान कोहली की वजह से स्टार बने शाहरुख खान! ये फिल्म है वजह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


अफगानिस्तान में फंसे एक्ट्रेस नूपुर अलंकार के जीजा, 10 दिन से नहीं हुई बात

इस फिल्म में नजर आएंगे अनुपम
वर्क फ्रंट पर, हाल ही में उन्होंने अपनी 519वीं फिल्म शिव शास्त्री बड़बोला की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी अमेरिका के एक छोटे से कस्बे में रहने वाले इंडियन के सर्वाइवल को बयां करती है.

 

Advertisement
Advertisement