scorecardresearch
 

साई बाबा सीरियल की वजह से कन्फ्यूजन और कॉमेडी, अनुपम की मां दुलारी का फनी वीडियो

अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक और फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम बता रहे हैं कि जब उनकी मां को उनके फेवरेट सीरियल मेरे साई के बीच परेशान किया जाता है, तो उनका रिएक्शन कैसा होता है.

Advertisement
X

एक्टर अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के काफी करीब हैं. वे अपने बिजी होकर भी मां संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं. उनकी मां दुलारी खुद सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं और उनका हर वीडियो खूब पसंद किया जाता है. अनुपम खेर लगातार अपनी मां संग मस्ती करते रहते हैं. वे कभी उनके साथ डांस करते हैं तो कभी कुछ फनी बात करते दिख जाते हैं.

Advertisement

अनुपम ने की मां संग मस्ती

अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक और फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम बता रहे हैं कि  जब उनकी मां को उनके फेवरेट सीरियल मेरे साई के बीच परेशान किया जाता है, तो उनका रिएक्शन कैसा होता है. वीडियो में अनुपम खेर और उनकी मां के अलावा भाई भी साथ बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में अनुपम अपनी मां से फनी चीजे पूछ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम लिखते हैं- मां को साईं बाबा सीरियल के दौरान तंग करना हानिकारक हो सकता है.कल कुछ ऐसा ही हुआ.और उसके बाद शुरू हुआ कन्फ्यूजन और कॉमेडी का सिलसिला.देखिए, और मज़े लीजिए. मांं का अंतिम नारा सुनकर लगा उन्होने हाल ही में अमित शाह  जी की स्पीच सुनी हैय “जय हो, दुश्मनों को भय हो!

Advertisement

अनुपम का मां संग डांस

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे इससे पहले भी अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उनकी मां को मेरे साई सीरियल काफी पसंद है और उस सीरियल के बीच वे किसी से भी बात नहीं करती हैं. कुछ समय पहले अनुपम खेर ने अपनी मां संग डांस भी किया था. वीडियो में हैपी चैलेंज के तहत उन्होंने अपनी मां और भाई संग खूब मस्ती की थी.

मालूम हो कि अनुपम खेर की मां कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. अनुपम के भाई भी इस वायरस से संक्रमित हो गए थे.लेकिन कुछ ही समय में सभी ने उस खतरनाक वायरस पर जीत हासिल की थी.


 

Advertisement
Advertisement