scorecardresearch
 

'मैं मरने वाला नहीं हूं...', अनुपम खेर से आखिरी बार क्या बोले सतीश कौशिक? एक्टर ने बताया

13 अप्रैल को सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था. इवेंट में अनुपम खेर, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और शबाना आजमी जैसे सितारे शामिल हुए. इस दौरान अनुपम खेर अपने दोस्त को याद करके इमोशनल हो गए.

Advertisement
X
अनुपम खेर, सतीश कौशिक
अनुपम खेर, सतीश कौशिक

अपनी कॉमेडी से सबके चेहरे पर हंसी लाने वाले सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं हैं.13 अप्रैल को उनकी फर्स्ट बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई. इस मौके पर सतीश कौशिक के दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने एक म्यूजिक नाइट का आयोजन किया था. इवेंट में रानी मुखर्जी, जॉनी लिवर, अनिल कपूर, जावेद अख्तर और शबाना आजमी जैसे कई सितारों ने शिरकत की. इस दौरान अनुपम खेर ने सतीश कौशिक संग हुई आखिरी बातचीत का भी जिक्र किया. 

Advertisement

दोस्त सतीश कौशिक संग अनुपम की आखिरी बातचीत
म्यूजिक नाइट में पहुंचे सभी सितारों ने सतीश कौशिक संग जुड़ी सुनहरी यादों को याद किया. इस दौरान उनसे जुड़ा हर एक शख्स इमोशनल नजर आया. वहीं अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के साथ हुई आखिरी बाचतीत का जिक्र करते हुए बताया कि 7 मार्च को वो उनके बर्थडे पर आए थे. 9 मार्च को उन्होंने कॉल भी किया था. 

इस पर आगे बात करते हुए उन्होंने बताया, 'मैंने सतीश कौशिक को देखकर कहा तू बहुत थका हुआ लग रहा है. क्यों ऐसा कर रहा है? तू ऐसा कर अस्पताल चला जा. जाकर चेकअप करा ले, एडमिट मत होना.' अनुपम खेर की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'चिंता मत कर मैं अभी मरने वाला नहीं हूं. इस बातचीत के 3 घंटे बाद ही वो दुनिया छोड़कर चले गए.' सतीश कौशिक की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर के साथ-साथ अनिल कपूर भी फूट-फूट कर रोए.

Advertisement

शबाना आजमी ने वंशिका से किया ये वादा 
सतीश कौशिक के लिए रखी गई म्यूजिकल नाइट में शबाना आजमी ने वंशिका से एक वादा किया. एक्टर की बेटी से बात करते हुए वो कहती हैं, 'वंशिका जब आप इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती थीं, तो उन्हें आप पर बहुत गर्व होता था. वो हमेशा कहते थे, मेरी बेटी को देखें. आज मैं आपसे वादा करती हूं, तुम्हारे पिता तुम्हारे लिए जो चाहते थे, मैं उसे तब तक करूंगी, जब तक कर सकती हूं.'

सतीश कौशिक का 8 मार्च को नई दिल्ली में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था. अनुपम खेर ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर दी थी. एक्टर 'मिस्टर इंडिया', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'कागज', 'चल मेरे भाई' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement