scorecardresearch
 

अनुपम खेर के मेकअप आर्टिस्ट का निधन, फिल्म में दिया था मनमोहन सिंह का रूप

फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में एक्टर अनुपम खेर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में ढालने वाला मेकअप आर्टिस्ट अब नहीं रहा. इस दुख भरी खबर को अनुपम ने शेयर किया है और मेकअप आर्टिस्ट की फोटो भी साझा की है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

पिछले कुछ समय से माहौल ऐसा बन पड़ा है कि हर तरफ से सिर्फ और सिर्फ बुरी खबरें ही सामने आ रही हैं. एक्टर अनुपम खेर पहले से ही समस्याओं से घिरे हुए हैं और अब एक और दुख भरी खबर ने एक्टर को मायूस कर दिया है. उनकी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में एक्टर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रूप में ढालने वाला मेकअप आर्टिस्ट अब नहीं रहा. इस दुख भरी खबर को अनुपम ने शेयर किया है और मेकअप आर्टिस्ट की फोटो भी साझा की है.

Advertisement

अनुपम खेर ने ट्विटर पर मनमोहन सिंह का रूप लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 33 वर्षीय प्रणय दीपक सावंत नाम का मेकअप आर्टिस्ट नजर आ रहा है. उसके साथ और भी हेल्पर्स हैं जो अनुपम को पूर्व प्रधानमंत्री का लुक देने में लगे हैं. इसी मेकअप मैन का दुर्भाग्यवश निधन हो गया है जिससे अनुपम खेर भी बहुत दुखी हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

उन्होंने प्रणव को ट्रिब्यूट देते हुए कहा- एक अच्छी परफॉर्मेंस के पीछे बहुत सारे लोगों का योगदान होता है. 33 वर्षीय मेकअप मैन प्रणय दीपक सावंत के निधन से दुखी हूं. द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में इस शख्स ने ही मेरा मेकअप किया था. वो जीनियस था. उसके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. ओम शांति. इसके अलावा प्रणय द्वारा शूट किया हुआ एक वीडियो भी अनुपम ने शेयर किया है.

Advertisement

 

आशावादी हैं अनुपम खेर

बता दें कि अनुपम खेर की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर भी कैंसर का इलाज करा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ सारा देश कोरोना की मार भी झेल रहा है. ऐसे में अनुपम खेर ने खुद को तो पॉजिटिव रखा ही है और साथ-ही साथ वे फैंस को भी सकारात्मक रहने को कह रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मुस्कुराती हुई अपनी एक फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था कि- तमाम अंधकार में भी प्रकाश देख लेना ही आशावादी होने की परिभाषा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement