scorecardresearch
 

'करण जौहर अपनी फिल्मों में नहीं लेते', अनुपम खेर का छलका दर्द, बोले- 'मैं तो बर्बाद हो गया'

अनुपम खेर कहते हैं, मैं आज भारत में मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं. मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा. मैं साजिद नाडियाडवाला की मूवी नहीं कर रहा हूं. मैं आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, क्योंकि ऑफर नहीं आए हैं. अनुपम कहते हैं कि किसी जमाने में ये मेरे अच्छे दोस्त थे.

Advertisement
X
अनुपम खेर, करण जौहर
अनुपम खेर, करण जौहर

अनुपम खेर बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वो 'कार्तिकेय 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने करण जौहर (Karan Johar) आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को लेकर बड़ी बात कही है. अनुपम खेर का कहना है कि करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने उन्हें रोल ऑफर करने बंद कर दिये हैं. 

Advertisement

अनुपम खेर का बड़ा बयान 
कुछ दिन पहले अनुपम खेर ने बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों पर अपनी राय रखी थी. कार्तिकेय 2 एक्टर का कहना था कि बॉलीवुड स्टार्स बेच रहा है. वहीं साउथ वाले कहानियां लेकर आ रहे हैं. इस स्टेटमेंट के बाद अनुपम खेर ने करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और  साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े फिल्ममेकर्स को लेकर अपनी फीलिंग्स बयां की है. 

Times Now को दिये गये इंटरव्यू में अनुपम खेर कहते हैं, मैं आज भारत में मैनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं. मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा. मैं साजिद नाडियाडवाला की मूवी नहीं कर रहा हूं. मैं आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, क्योंकि ऑफर नहीं आए हैं. मैं इन सभी का फेवरेट था. मैंने सबकी फिल्में की हैं. पर मैं इन्हें मुझे ना कास्ट करने के लिये दोष नहीं दे रहा हूं. 

Advertisement

सोचकर तकलीफ होती है
आगे बात करते हुए वो कहते हैं कि जब इन लोगों ने मुझे अपनी फिल्म में लेना बंद किया है, तो मैंने एक अलग रास्ता चुना. मैंने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया. फिर मैंने सूरज बड़जात्या की ऊंचाई भी की है. अनुपम खेर बताते हैं कि मैं ये भी कह सकता था कि अरे यार  जो किसी जमाने में मेरे करीब थे. अब मुझे फिल्मों में लेते नहीं. मैं क्या करूं, मैं तो बर्बाद हो गया. बेशक मुझे तकलीफ होती है. दुख होता है सोचकर कि कभी मैं इनकी फिल्मों में काम करता था, लेकिन अब ये मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते है. 

अनुपम खेर कहते हैं कि उन्हें अपने दोस्तों के लिये बुरा जरूर लगता है, लेकिन उनसे किसी तरह की शिकायत नहीं है. अनुपम खेर का मानना है कि जब एक दरवाजा बंद होता है, तो कई दूसरे दरवाजे और खिड़कियां खुल जाते हैं. वहीं अगर अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में दिखाई देने वाले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अनुपम खेर की बात पर उनके अजीज दोस्त कैसे रिएक्ट करते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement