scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर वायरल देसी हैरी पॉर्टर, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही वीडियो में हमे देसी हैरी पॉर्टर के दर्शन हो गए हैं. एक इंसान अपनी स्कूटी पर कहीं जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि वो एक झाड़ू के ऊपर बैठा हुआ है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं. वे लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. उनकी मां दुलारी तो पहले ही सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी हैं. अब एक्टर ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसे देख सभी हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. सभी उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

देसी हैरी पॉर्टर का वीडियो वायरल

दरअसल, एक इंसान अपनी स्कूटी पर कहीं जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि वो एक झाड़ू के ऊपर बैठा हुआ है. अब उसी वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने उस युवक को देसी हैरी पॉर्टर बता दिया है. उनकी नजरों में ये इंडिया का कम बजट वाला हैरी पॉर्टर है. जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, इस पर ऐसे-ऐसे कमेंट देखने को मिल रहे हैं कि सभी बस हंसते ही जा रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- ये वीडियो देखने के बाद Hogwarts पक्का बंद हो जाएगा. दूसरे यूजर कहते हैं- आपकी वजह से ये हैरी पॉर्टर अब फेमस हो गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

देखें: आजतक LIVE TV 

अनुपम की नई किताब

वैसे अनुपम खेर के किसी वीडियो पर ऐसे रिएक्शन आना हैरान नहीं करता है. एक्टर हमेशा ही कुछ लीक से हटकर शेयर करते हैं, इस वजह से सभी ना सिर्फ काफी एन्जॉय करते हैं, बल्कि एक्टर की भी तारीफ करते नहीं थकते हैं. मालूम हो कि इस समय अनुपम खेर अपनी नई बुक की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही 'योर बेस्ट डे इज टुडे' नाम की एक किताब लिख डाली है. कोरोना काल में हुए संघर्षों के ऊपर लिखी गई इस किताब को फैन्स का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सब के अलावा अनुपम के मोटिवेशनल वीडियोज भी खबरों में बने हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उन्होंने युवाओं को समझाने के लिए कई वीडियोज बनाए हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर अनुपम खेर को पिछली बार फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड में देखा गया था. फिल्म में जज की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर के काम को पसंद किया गया था.
 

Advertisement
Advertisement