The Kashmir Files: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' हर रोज अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़त दर्ज कर रही है. फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आधारित है. उनकी पीड़ा और दर्द को इस फिल्म में बहुत ही तरीके से दिखाया गया है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई ओर से कॉन्ट्रोवर्सी में भी घिरती नजर आई. फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं. अबतक इस फिल्म ने 234 .03 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म शायद ही 250 करोड़ क्लब में शामिल हो पाए.
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर समेत फिल्म के सभी कलाकार दर्शकों के मिल रहे इस प्यार की सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और पोस्ट शेयर कर रहे हैं. दर्शकों के प्यार को जगजाहिर कर रहे हैं. हाल ही में अनुपम केर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्टर की दो पंडित पूजा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अनुपम केर ने लिखा, "पिछले कुछ दिनों से या यूं कहूं #TheKashmirFiles के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद से हर तीसरे-चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारी आते हैं और पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते हैं. उनका आशीर्वाद पाकर मैं कृतार्थ और कृतघ्न हूं! हर हर महादेव! 🙏😍🙏 #KuchBhiHoSaktaHai #Blessed."
The Kashmir Files देखकर कैसा था Salman Khan का रिएक्शन? Anupam Kher बोले- कॉल किया और फिर...
कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार पर बनीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोगों ने खूब सराहा है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार की दर्दनाक कहानी को पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है. फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. इसपर कई जगह राजनीतिक बवाल भी हो चुके हैं. इस फिल्म के बाद अब कश्मीरी पंडितों की हत्या के आरोपी बिट्टा कराटे के खिलाफ दर्ज केस वापस खोलने की मांग की गई है. इस मामले पर श्रीनगर कोर्ट में सुनवाई होगी.