scorecardresearch
 

518 फिल्में करने वाले अनुपम खेर को शख्स ने नहीं पहचाना, बोले- चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं. और मैं ये मानकर चलता हूं कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे. लेकिन शिमला के नज़दीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी. वो भी कितनी मासूमियत के साथ! देखिए और ज़ोर से हंसिए.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 518 फिल्में कर चुके हैं अनुपम खेर
  • मां के साथ शिमला में हैं अनुपम
  • मॉर्निंग वॉक पर निकले एक्टर ने शेयर किया वीडियो

अनुपम खेर वर्सेटाइल एक्टर हैं. उन्होंने विलेन-कॉमेडी-सीरियस हर तरह के रोल किए हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर अनुपम ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन दिनों वो शिमला में हैं. यहां पर वो अपनी मां के साथ आए हैं. यहां अनुपम के साथ एक ऐसा वाकया हुआ कि वो इसे फैंस के साथ शेयर करने से खुद को रोक न सके. 

Advertisement

अनुपम को पहचान न सका ये शख्स
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं. और मैं ये मानकर चलता हूं कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे. लेकिन शिमला के नज़दीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी. वो भी कितनी मासूमियत के साथ! देखिए और ज़ोर से हंसिए.😂

इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम बोल रहे हैं कि हम मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं. और हमने 2222 स्टेप्स पूरे कर लिए हैं. 1.6 किलोमीटर्स चल लिए हैं.

कभी सनसनीखेज खुलासे तो कभी इमोशनल ड्रामा, TRP के लिए रियलिटी शोज में हिट ये फंडे


कौन हैं कर्दाशियां सिस्टर्स? जानें इनके बारे में सबकुछ

Advertisement

इसी दौरान एक शख्स वहां से गुजर रहा होता है उससे अनुपम पूछते हैं कि आपका घर कितनी दूर है. वो शख्स बताते हैं कि 6-7 किलोमीटर है. उस शख्स का नाम ज्ञानचंद है. अनुपम उनसे पूछते हैं कि मेरा नाम आप जानते हैं?  ज्ञानचंद मासूम से चेहरे के साथ बोलते हैं नहीं सर.

इसके बाद अनुपम खेर उनके आगे खुद को इंट्रोड्यूस करते हैं. अनुपम कहते हैं कि इनको मेरे बारे में कुछ पता नहीं है कि मैं फिल्मों में काम करता हूं. ये होता है हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर में रहने का मतलब. आदमी आपको पहचानता नहीं है. और इस बात की मुझे खुशी हुई कि ज्ञानचंद ठाकुर जी ने मुझे पहचाना नहीं. आमतौर पर, जिसने 518 फिल्में की हो. इस समय में चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं. इसके बाद अनुपम हंसते हुए उन्हें सैल्यूट करते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement