scorecardresearch
 

सतीश कौशिक की बेटी संग अनुपम खेर की मस्ती, साथ किया लंच, क्यूट वीडियो वायरल

दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने एक और प्यारा वीडियो शेयर किया है. इसमें नन्ही वंशिका, अपने फेवरेट अनुपम अंकल संग लंच एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले उनके पिता उन्हें लंच पर लेकर जाते थे. लेकिन अब अनुपम खेर इस भूमिका को निभा रहे हैं.

Advertisement
X
सतीश कौशिक की बेटी वंशिका और अनुपम खेर
सतीश कौशिक की बेटी वंशिका और अनुपम खेर

सतीश कौशिक के अचानक निधन के बाद एक्टर अनुपम खेर ने उनकी बच्ची के पालन-पोषण का जिम्मा उठा लिया है. सतीश कौशिक ने 8 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो अपने पीछे 10 साल की बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं. पिता के बिना वंशिका अकेली हो गई हैं. लेकिन उनके फेवरेट अनुपम अंकल उनका ख्याल अब रख रहे हैं.

Advertisement

सतीश कौशिक की बेटी संग अनुपम खेर की मस्ती

वंशिका ने अपनी पहली इंस्टाग्राम रील अनुपम खेर के साथ बनाई थी. इसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आए थे. उनके क्यूट अंदाज को काफी पसंद किया गया. अब वंशिका ने एक और प्यारा वीडियो शेयर किया है. इसमें नन्ही वंशिका, अपने अनुपम अंकल संग लंच एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले उनके पिता उन्हें लंच पर लेकर जाते थे. लेकिन अब अनुपम खेर इस भूमिका को निभा रहे हैं.

वंशिका कौशिक अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं, 'पापा और मैं मैरिएट में नाश्ते और लंच के लिए आया करते थे. मेरे फेवरेट अनुपम अंकल के साथ ये रूटीन रिपीट करना काफी बढ़िया रहा. और ऐसा कैसे हो सकता है कि हम साथ हों और रील ना बनाएं. तो ये रही आपके लिए वीडियो अनुपम खेर के साथ.' 

Advertisement

इस क्यूट वीडियो में वंशिका और अनुपम खेर होटल में साथ नजर आ रहे हैं. साथ में बैठकर दोनों स्माइल और पाउट कर रहे हैं. इसके बाद अनुपम खेर फनी रिएक्शन देते हैं. फैंस को वंशिका और अनुपम का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक्टर राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने भी इसपर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'वाह, मेरे दो फेवरेट लोग एक बार फिर साथ में दिखे हैं.' कुछ फैंस ने लिखा, 'पापा की परी. शुक्रिया अनुपम जी. दोस्त हो तो आपके जैसा.'

एक्टर सतीश कौशिक ने 8 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. वो अपने पीछे पत्नी शशि और बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं. पिछले महीने सतीश की बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने सेलिब्रेशन पार्टी रखी थी. यहां एक्टर के परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों ने शिरकत की. वंशिका ने अपने पापा के लिए इमोशनल लेटर भी लिखा था. अनुपम खेर और अनिल कुमार, अपने दोस्त के लिए आंसू बहाते भी नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement