scorecardresearch
 

किरण के लिए फैंस ने की दुआ, भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- आपके इमोशनल सपोर्ट का शुक्रगुजार हूं

अनुपम ने वीड‍ियो में कहा- 'आप सभी की दुआओं, प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. आपने जो किरण जी के लिए भेजी है कि उनकी तबियत जल्द से जल्द ठीक हो जाए, आपके इन प्यार और विश्वास भरी बातों से हम सबका मनोबल बहुत बढ़ा है. आप लोगों ने बहुत इमोशनल सपोर्ट दिया, उसके लिए शुक्रगुजार हूं.

Advertisement
X
अनुपम खेर-क‍िरण खेर
अनुपम खेर-क‍िरण खेर

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद क‍िरण खेर के ब्लड कैंसर से पीड़‍ित होने की खबर सामने आई. खबर के बाद से ही सोशल मीड‍िया पर किरण के जल्द ठीक होने और उनकी सलामती की दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया. अब किरण के पति और एक्टर अनुपम खेर ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है. 

Advertisement

अनुपम ने वीड‍ियो में कहा- 'आप सभी की दुआओं, प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. आपने जो किरण जी के लिए भेजी है कि उनकी तबियत जल्द से जल्द ठीक हो जाए, आपके इन प्यार और विश्वास भरी बातों से हम सबका मनोबल बहुत बढ़ा है. और हम उम्मीद करते हैं कि किरण इस दौर से जूझकर बाहर निकलेंगी और कामयाब होंगी अपनी बीमारी को हराने में. आप लोगों ने बहुत इमोशनल सपोर्ट दिया, उसके लिए शुक्रगुजार हूं. मेरी, किरण और सिकंदर की तरफ से एक बार फिर धन्यवाद. और ऐसे पर‍िवार जिनके सदस्य इस बीमारी से जूझ रहे हैं मैं उनके लिए भी प्रार्थना करता हूं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं. नमस्कार, धन्यवाद'. 

अनुपम ने ट्वीट कर एक्ट्रेस की बीमारी को किया था कंफर्म 

Advertisement

इससे पहले अनुपम खेर ने किरण खेर के ब्लड कैंसर होने की खबर को कंफर्म करते हुए भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- ''अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है. वह फिलहाल अपना इलाज करवा रही हैं और हमें पता है कि वह इससे पहले से ज्यादा ताकतवर होकर बाहर निकलेंगी.''  अपनी बात को खत्म करते हुए अनुपम ने लिखा, ''वह ठीक होने की राह पर हैं और हम उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और प्यार दिया. अनुपम और सिकंदर.'' 

बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने किया क‍िरण की बीमारी का खुलासा 

बता दें कि बुधवार को एक स्पेशल कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद ने किरण खेर की लम्बी गैरमौजूदगी के बारे में बात की थी. सूद ने सामने आकर बताया कि किरण चंडीगढ़ में पिछले साल दिसंबर तक थीं. उन्होंने खुलासा किया कि नवंबर में किरण खेर के हाथ में चोट लगने की वजह से वह अस्पताल गई थीं, जहां उन्हें अपने कैंसर पीड़ित होने का पता चला.  मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चला. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement