बीते दिनों कश्मीर में आंतकवादियों की नापाक हरकत ने लोगों को हिला कर रख दिया. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने दो घंटे के अंदर तीन नागरिकों की हत्या कर दी. इसमें माखन लाल बिंदरू की हत्या सबसे पहले की गई थी. कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले ने अनुपम खेर को भी झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने लोगों से बिंदरू परिवार के सपोर्ट में आने की अपील की है.
डॉ. श्रद्धा का इंटरव्यू देख भावुक हुए अनुपम खेर
अनुपम खेर ने 4 मिनट 37 सेकेंड का वीडियो शेयर कर अपनी भावनाएं जताई हैं. वे कहते हैं- 'माखनलाल बिंदरू की निर्मम हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. दूसरे दिन बिंदरू जी की बेटी डॉ. श्रद्धा का चैनल्स को दिया इंटरव्यू देखा. एक हिंदुस्तानी बेटी अपने पिता की भयानक मौत पर अपने और परिवार के दुख और आंसुओं को छुपाकर, आतंकी को ललकारते हुए अपने पिता को बेमिसाल श्रद्धांजलि दे सकती है, उसे देखकर गर्व भी, तकलीफ भी हुई, आंख से आंसू भी छलके और पूरा शरीर गुस्से से तिलमिलाया भी. डॉ. श्रद्धा के लिए ये आसान नहीं रहा होगा. उसके लिए जिगरा चाहिए, तकलीफ बर्दाश्त करने का माद्दा चाहिए और सबसे बड़ी बात उसके लिए संस्कार चाहिए.'
दिल्ली के Anupam Tripathi कैसे पहुंचे साउथ कोरिया, Squid Game से रातोरात बने स्टार
बिंदरू परिवार के सपोर्ट में बोले अनुपम
''बिंदरू साहब के परिवार को सपोर्ट करें, हर उस परिवार को सहयोग दें जो कश्मीर में आतंकवादियों के निशाने पर है. 30 साल से जब दुनिया सिलसिलेवार कश्मीरी निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर, हमारी माताओं-बहनों के रेप पर, और 1990 में चार लाख कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर जैसी चुप्पी साधी वैसे चुप ना रहें. आज ये 130 करोड़ भारतवासियों की प्रॉब्लम है इसलिए अपने अंदर के जमीर को जगाइए.''
तीन लोगों की हुई थी हत्या
बताया जा रहा है कि कश्मीरी पंडित समुदाय से बिंदरू उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने 1990 में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बाद पलायन नहीं किया. बिंदरू अपनी पत्नी के साथ कश्मीर में ही रहे और अपनी फार्मेसी 'बिंदूर मेडिकेट' को चलाते रहे. बिंदरू के अलावा आतंकवादियों ने बिहार निवासी एक पानीपुरी बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर समेत एक अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी.