कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है. तीसरे चरण में पहुंच चुकी टीकाकाकरण की प्रक्रिया अब काफी तेज गति से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक्टर अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
अनुपम खेर को लगी कोरोना वैक्सीन
अनुपम खेर ने मुंबई में ही कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी और सोशल मीडिया के जरिए तमाम डॉक्टर और भारत सरकार का शुक्रिआ अदा किया. वायरल वीडियो में अनुपम खेर वैक्सीन तो लगवा रहे थे, लेकिन साथी ही साथ वे भगवान शिव को भी याद कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर लगातार म नमः शिवाय का जाप कर रहे थे. वहीं वैक्सीन लगने के बाद वे नर्स की तारीफ करते भी देखे गए. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल गई. तमाम डॉक्टर , मेडिकल स्टाफ, भारत सरकार का शुक्रिया जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया. इंडिया रॉक्स, जय हो. एक्टर ने अपने ट्वीट में PMO ऑफिर और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी टैग कर रखा था.
Got my #COVID19 first dose vaccination!! Thank you all the doctors, medical staff, scientist and Govt. Of India for making it possible. India Rocks. Jai Ho! 💪😎🇮🇳 @PMOIndia @drharshvardhan pic.twitter.com/56dzuTflpO
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 9, 2021
इन सेलेब्स ने लगवाई वैक्सीन
वैसे अनुपम खेर के अलावा हाल ही में परेश रावल ने भी कोरोना का टीका लगवाया. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी और अपनी खुशी जाहिर की. अभी तक कई बड़े सितारों ने आगे आकर कोरोना की वैक्सीन ले ली है. सैफ अली खान, कमल हसन, सतीश शाह, जॉनी लीवर, जितेंद्र जैसे कई दिग्गज शामिल हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई सेलेब्स वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे.
V for vaccines. ! Thanks to All the Doctors and Nurses and the front line Health care workers and The Scientists. 🙏Thanks @narendramodi pic.twitter.com/UC9BSWz0XF
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 9, 2021
सैफ को होना पड़ा था ट्रोल
मालूम हो कि एक तरफ तमाम सेलेब्स की वैक्सीन लगवाने के लिए तारीफ की जा रही है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा था. एक्टर सैफ अली खान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था जब उन्हें वैक्सीन लगाई गई. उनकी कम उम्र को देखते हुए सवाल उठे कि उन्हें वैक्सीन पहले कैसे लगाई गई. एक्टर को जमकर ट्रोल भी किया गया और उन पर वीआईपी ट्रीटमेंट लेने के आरोप भी लगे. ये अलग बात रही कि कुछ दूसरे लोगों ने ही एक्टर का बचाव करते हुए सरकारी गाइडलाइन का हवाला दिया और एक्टर की वैक्सीनेशन को जायज बताया.