scorecardresearch
 

शूटिंग के लिए बायो बबल रिजॉर्ट में अनुपमां-ये रिश्ता के स्टार्स, ऐसे काट रहे वक्त

गुजरात के वापी, गोवा के कुछ इलाकों में बड़े प्रोडक्शन ने डेली शूट के लिए अपने सेट लगा रखे हैं. सबकुछ एक बायोबबल में शिफ्ट कर दिया गया है. यानी एक रिजॉर्ट में शूटिंग, रहना, खाना सबकुछ एक ही जगह. बाहर से संपर्क कम होने से यहां लोगों के आने जाने का खतरा नहीं है.

Advertisement
X
रुपाली और सुधांशू
रुपाली और सुधांशू

कोविड की दूसरी लहर ने महाराष्ट्र सहित देश के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. कई राज्यों में लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंध के हालात हैं. कोविड के केस कुछ दिन में कम जरूर हुए हैं लेकिन बैन जारी हैं. मुंबई में फिलहाल किसी भी फिल्म या टीवी सीरियल की शूटिंग नहीं हो रही है, यही कारण है कि नए एपिसोड के लिए प्रोडक्शन हाउस बाहर जाकर शूट कर रहे हैं.

Advertisement

वापी में हो रही अनुपमा, ये रिश्ता की शूटिंग 

गुजरात के वापी, गोवा के कुछ इलाकों में बड़े प्रोडक्शन ने डेली शूट के लिए अपने सेट लगा रखे हैं. सबकुछ एक बायो बबल में शिफ्ट कर दिया गया है. यानी एक रिजॉर्ट में शूटिंग, रहना, खाना सबकुछ एक ही जगह. बाहर से संपर्क कम होने से यहां लोगों के आने जाने का खतरा नहीं है. इससे स्टार्स और पूरी टीम कोविड से बच रही है. इसी टेकनिक को अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता के मेकर राजन शाही ने भी अपनाया है. उन्होंने दोनों टीमों को वापी में रखा है, वहां सेट बनाया है और सारे स्टार्स एक साथ ही एक ही रिजॉर्ट में रह रहे हैं. 

अनुपमा में सेकंड लीड काव्या का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं मदालसा शर्मा आए दिन अपने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही हैं.

Advertisement

 

शॉर्ट वीडियोज में वे शो के बाकी स्टार्स के साथ वीडियो बना रही हैं. कभी बगीचे में डांस करते हुए, कभी लिपिंग करते हुए. कुछ वीडियो उन्होंने शो में को-एक्टर पारस, सुधांशु पांडे और अनघा भोसले के साथ डांस किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

एक वीडियो में मदालसा अनघा के साथ बाथरोब पहने हुए इंस्टाग्राम के डांस ट्रेंड पर वीडियो बना रही हैं. दोनों बाथटब में भी डांस कर रही हैं. अनघा ने सुधांशु पांडे के साथ बोल न हल्के हल्के सॉन्ग पर वीडियो बनाया है. इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. 


द फैमिली मैन 2 के ट्रेलर में दिखा वो एक्टर, जिसने 6 महीने पहले किया सुसाइड

शो की लीड कैरेक्टर रूपाली गांगुली सुधांशु के साथ ये क्या बोलती तू पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. रुपाली ने एक फोटो भी शेयर की थी. जिसमें वो टीम के लोगों के साथ कैरम खेलती नजर आ रही थीं. 

Israel Palestine Conflict : इजरायल आर्मी में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, सपोर्ट में किया ट्वीट, खतरे में पड़ा करियर?

वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार कास्ट भी इंस्टाग्राम रील्स बनाबनाकर शेयर कर रहे हैं. शूट से फ्री होकर स्टार्स ऐसे ही अपना टाइम पास कर रहे हैं. शिवांगी जोशी, शिल्पा रायजादा और प्रियंवदा जैसे स्टार्स वीडियो बना रहे हैं.  साथ में डांस और मस्ती कर रहे हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement